अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

उद्धव ठाकरे ने पुत्र मोह में आकर छोड़ा भाजपा का साथ : बालियान

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान शुक्रवार शाम एक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा अयोध्‍या में राम मंदिर का फैसला होने के बाद अब देश में जनसंख्‍या नियंत्रण का कानून बनने की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री ने जनसंख्या विस्फोट को लेकर कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या से असंतुलन उत्पन्न हो रहा है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राम मंदिर बनने का रास्ता साफ होने के बाद अब केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून पर ही जोर देगी. वहीं केंद्रीय मंत्री ने महाराष्‍ट्र में चल रही उठा पटक पर कहा कि उद्धव ठाकरे ने पुत्र मोह में आकर भाजपा का साथ छोड़ा है. भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी थी. सरकार बनाने के लिए उन्हीं के पास नंबर थे.

अब देखना है कि कितने दिनों तक शिव सेना दूसरी पार्टियों के साथ रहती है. उन्होंने कहा कि जो पार्टियां जाति को साथ लेकर चलती हैं, वे कभी कामयाब नहीं हो सकती हैं. सबको साथ लेकर चलने से ही राजनीति होती है.

See also  और क्या-क्या है अमित शाह की वेटिंग लिस्ट में जो वो करना चाहते हैं...