अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

इन 5 अजीबोगरीब अंधविश्वासों पर यकीन करते हैं दुनियाभर के लोग

अक्सर अपने अंधविश्वासों के बारे में सुना होगा. कुछ लोग मानते हैं कि बिल्ली अगर रास्ता काट दे तो यह अपशगुन होता है. कुछ लोग कहीं जाने से पहले छींकने को भी अपशगुन मानते हैं. दुनिया भर में कई ऐसे अंधविश्वास है जो बहुत ही अजीबोगरीब हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि यूरोप में पाया जाने वाला यूरेशियन राइनेक को दुनिया का सबसे मनहूस पक्षी माना जाता है. यह पक्षी हर तरफ अपना सिर घुमा सकता है. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि राइनेक जिस भी व्यक्ति की तरफ अपना सिर घुमाता है वह मर जाता है.

19वीं सदी में तस्वीर खींचने वाले कैमरे से जुड़ा एक बहुत ही अजीबोगरीब अंधविश्वास था. लोग ऐसा मानते थे कि किसी की तस्वीर खींचकर उसकी आत्मा को वश में कर सकते हैं.

कुछ जगह पर ऐसा अंधविश्वास है कि शीशे में इंसान की आत्मा कैद हो जाती है. इस वजह से बहुत से लोग तो शीशा भी नहीं देखते हैं.

19वीं सदी में ओपल स्टोन को मनहूस माना जाता था. ऐसा कहा जाता था कि इस पत्थर को धारण करने से किस्मत खराब हो जाती है. लेकिन मध्य युग के लोगों ओपल को अलौकिक शक्तियों वाला पत्थर मानते थे और कहते थे कि ताजे तेजपत्ते में ओपल को लपेटकर हाथ में रखने से अदृश्य होने की शक्ति प्राप्त हो जाती है.

रूस में चिड़ियों की बीट को लोग लकी मानते हैं. ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके सामान या कार पर कोई चिड़िया बीट कर दे तो आप अमीर बन जाते हैं.

See also  लो आ गया कोहली से भी खतरनाक बल्लेबाज, IPL में बिक सकता है मैक्सवेल से भी महंगा!

Related posts: