अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

इंदौर से भोपाल पहुंचे बेरोजगार युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, 21 सितंबर से जारी है भर्ती सत्याग्रह

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल। प्रदेश में बरोजगार युवाओं का भर्ती सत्याग्रह गति पकड़ते हुए इंदौर से भोपाल पहुंच गया। लेकिन युवाओं को शहर के अंदर प्रवेश करने से पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बेरोजगार युवाओं का समर्थन करने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ किसान संगठन के नेता भी मौके पर पहुंच गए। बता दें ये युवा प्रदेश में हजारों खाली पदों को भरने की मांग कर रहे है। इसके अलावा भर्ती परीक्षाएं और परिणाम भी समय पर घोषित न होने से युवाओं में शिवराज सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी है।

भोपाल में सुबह भर्ती सत्याग्रह निकाल रहे बेरोजगार युवाओं को चिरायु हॉस्पिटल के पास ही पुलिस ने रोक लिया। काफी देर तक बेरोजगार युवा हंगामा करते रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इसके बाद कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया मौके पर पहुंचे। उनका पुलिस से विवाद भी हुआ। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में ले लिया। विक्रांत भूरिया ने कहा कि बेरोज़गार युवाओं को भोपाल में प्रवेश से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया, उन्हें छोड़ा नहीं जा रहा है। शिवराज सरकार तानाशाही कर रही हैं।

विक्रांत ने बताया कि आज भर्ती परीक्षा सहित रोजगार की मांग को लेकर बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री से मिलना चाहते है, लेकिन उन्हें CM हाउस तो दूर की बात, भोपाल में भी नहीं घुसने दिया का रहा है। युवा कांग्रेस नेताओं ने युवाओं के बीच उपस्थित होकर इनकी मांगों का समर्थन किया। विक्रांत भूरिया ने एमपी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या बेरोजगार युवाओं का भोपाल में प्रवेश निषेध है ?

See also  'हमें लव से दिक्कत नहीं है, दिक्कत लव के नाम पर जिहाद करने वालों से है: नरोत्तम मिश्रा

बता दे इंदौर में 21 सितंबर को दीनदयाल पार्क भोलाराम चौराह पर NEYU के बैनर तले इन बेरोजगार छात्रों ने ये भर्ती सत्याग्रह शुरू किया था, जो से 1 अक्टूबर तक चला। इसके बाद ये लोग 2 अक्टूबर से भोपाल जाने के लिए पैदल यात्रा पर निकल गए। 8 अक्टूबर को ये यात्रा भोपाल के खजूरी सड़क भौरी बायपास तक पहुंच गई थी। 9 अक्टूबर को ये यात्रा भोपाल के VIP रोड से होते हुए शाहजहानी पार्क जाती, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया।