अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जगदलपुर: बस्तर दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह अमर शहीद वाटिका में अमर जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अमर जवान स्तंभ में पुष्पचक्र अर्पित कर नक्सल अभियानों के दौरान शहीद जवानो की शहादत को नमन किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद थे। केंद्रीय गृहमंत्री ने शहीदों के नाम के शिलापट्ट का अवलोकन कर श्रद्धा – सुमन अर्पित किए। वहीँ पोदला उरस्काना ( एक पेड़ शहीदों के नाम ) के तहत पीपल का पौधा लगाया। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारों व शहीद जवानो के परिजनों से भी मुलाकात कर उनसे चर्चा की। शाह ने जब अपनों के खोने का दर्द देखा तो उन्होंने ने कहा किसी भी सूरत में 31 मार्च 2026 तक बस्तर और छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खत्म करने के बाद ही अब मैं चैन से बैठूंगा। जब वे नक्सल हिंसा से पीड़ित और शहीद जवानों के परिजनों से वे मुलाकात कर रहे थे तोह उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से अपनों को खोने का दर्द बयां किया। नारायणपुर के सरवाही के मनोज कुमार ध्रुव ने बताया की उनके पिता रामसाय ध्रुव को 9 मार्च 2018 को नक्सलीओं ने गांव के पास ही खेत में जनअदालत लगाकर मुखबरी का आरोप लगते हुए मौत के घाट उतर दिया। उनके पिता का क्या कसूर था, जो उनकी निर्ममता से हत्या कर दी। कोंडागांव जिले के बाँसकोट की शांति नेताम ने बताया की उसके पति रतनलाल नेताम जिला बल में थे।