अब रीवा एवं शहडोल संभाग के युवाओं को अग्निवीर में मिलेगा मौका, भर्ती रैली के लिए घोषित की गई डेट
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रीवा। लम्बे समय से आर्मी के लिए तैयारी कर रहे रीवा एवं शहडोल संभाग के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल जो जानकारी आ रही है उसके तहत जबलपुर आर्मी हेडक्वाटर के द्वारा 15 से 25 सिंतबर तक विंध्य क्षेत्र के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।चर्चा है कि सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर द्वारा रीवा जिला प्रशासन से कुछ माह पहले नो ड्यूज मांगा गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि विंध्य क्षेत्र के युवा रीवा में ही दक्षता देकर सीधे अग्निवीर बन सकते है। अगर सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर इस तरह का फैसला करती है तो युवाओं को जबलपुर सहित अन्य जगहों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
इन जिलों को किया जाएगा शामिल:
सेना के अधिकारियों की मानें तो विंध्य क्षेत्र के रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली के साथ-साथ शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिले के भी युवा भाग ले सकते हैं। यह भर्ती रैली केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए आयोजित हो रही है। जिसमे अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास के लिए भर्ती की जा रही है।
ऐसे करें आवेदन:
अग्निवीर भर्ती योजना के तहत ऑनलाइन पंजीयन 5 जुलाई 2022 से चल रहे है। अंतिम तिथि 3 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। इस दिन शाम 5 बजे तक आवेदन होगा। दावा है कि पंजीकृत उम्मीदवारों को 22 अगस्त से 27 अगस्त के बीच ईमेल के माध्यम से प्रवेशपत्र भेजे जाएंगे। भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक युवा सेना की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन www.joinindianarmy.nic.in पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।