अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

अफसर के भतीजी की सड़क हादसे में मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। भिलाई तीन में शनिवार सुबह RTO उप निरीक्षक की भतीजी सौम्या तिवारी (23 साल) को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुरानी भिलाई पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सौम्या बाजार चौक भिलाई तीन निवासी कमलेश तिवारी की बेटी थी और RTO उप नरीक्षक प्रभा तिवारी की भतीजी थी। सौम्या हर दिन सुबह अपनी मां के साथ पास स्थित जिम सेंटर में एक्सरसाइज करने जाती थी। शनिवार को भी वो जिम जाने के लिए निकली, लेकिन मां ने जाने से मना कर दिया तो वो अकेली जिम के लिए पैदल निकल गई। वो सुबह 5.30 बजे अपने घर से जिम जाने के लिए निकली थी। वो भिलाई से रायपुर के लिए जाने वाले हाइवे के बगल से बने सर्विस लेन से पैदल पैदल जा रही थी। जैसे ही वो जनता स्कूल के सामने मिडिल कट से सर्विस लेन से होते हुए जलाराम होटल के पास पहुंची एक तेज रफ्तार ट्रक भिलाई से रायपुर की तरफ आया। सौम्या उसे अनियंत्रित देखकर किनारे खड़ी हो गई। ट्रक अचानक हाइवे से नीचे सर्विस लेन में उतरा और सौम्या को कुचलते हुए फिर से फोरलेन में आया और तेज रफ्तार में रायपुर की तरफ भाग गया। आसपास मौजूद लोगों ने काफी शोर मचाया और वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वो वहां से भाग गया। लोगों ने देखा की सौम्या ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। इसके बाद पुरानी भिलाई पुलिस को फोन किया गया। TAGS

See also  नक्सली के शव के पास ग्रेनाइट लांचर मिला, एसपी ने दी जानकारी

Related posts: