अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

अगर गलती से भी आपने कर दिया इस नाम का ज़िक्र तो फेसबुक कर देगा आपको ब्लॉक

दि आप गलती से भी फेसबुक पर इस वेबसाइट का नाम डाल देते है या फिर उसका Url या किसी कंटेंट के बारे में लिख देते है तो फेसबुक सीधे आपको ब्लॉक कर देता है। जी हाँ, यह जानकारी सही है और यह भी कहा गया है कि इसके चलते ही फेसबुक आपका अकाउंट भी डिलीट कर सकता है। बताते है कि फेसबुक इस वेबसाइट से इतना अधिक चिढ़ता है कि आप इस वेबसाइट का नाम स्टेटस अपडेट और कॉमेंट में भी नहीं ले सकते है।

आप अगर इस बारे में अपने फेसबुक इनबॉक्स में भी ज़िक्र करते है तो आप ब्लॉक किए जा सकते है। इस वेबसाइट का नाम है tsu.co और यदि आप टीएसयू.सीओ के नाम का जिक्र भी करते है तो आपके खिलाफ एक्शन तुरंत ही स्टार्ट हो जाता है।

दरसअसल टीएसयू.सीओ भी एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जहाँ आप इनविटेशन के द्वारा ही जुड़ सकते हैं। इसके यूज़र्स आपको इनवाइट करते हैं और यह वेबसाइट उन्हें रिवॉर्ड और रेवन्यू का हिस्सा देती है। और यदि ऐसा फेसबुक पर होता है तो इससे उसे बहुत नुकसान देखने को मिल सकता है। जिसके चलते उसे फेसबुक पर सीधे ब्लॉक किया जाता है।