अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

World Heritage Week के अवसर पर 19 नवंबर को ताजमहल समेत सभी ऐतिहासिक स्मारकों में मिलेगी फ्री एंट्री

भारत में 19 नवंबर से विश्‍व धरोहर सप्‍ताह मनाया जा रहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ने ट्वीट कर ये जानकारी दी हे कि “19 नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण स्मारकों यानी ताजमहल समेत ऐतिहासिक स्‍थानों में विश्व विरासत सप्ताह की शुरुआत के अवसर पर सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा।”आगरा के ताजमहल समेत किसी भी पुरात्‍व स्‍मारकों में कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा । एएसआई ने वर्ल्ड हेरिटेज वीक शुरू होने के मद्देनजर यह फैसला लिया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने शुक्रवार शाम ट्वीट किया, “19 नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण स्मारकों में विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत के लिए सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा।

आगरा समेत अन्‍य जगह फ्री मिलेगी एंट्री

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् (आगरा सर्कल) राज कुमार पटेल ने कहा, “पर्यटकों- भारतीय और विदेशी नागरिकों को 19 नवंबर को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और अन्य एएसआई-संरक्षित स्मारकों में निशुल्‍क प्रवेश दिया जाएगा। ताजमहल मकबरे में जाने के लिए खरीदना पड़ेगा टिकट हालांकि निदेशक ने बताया “ताजमहल में प्रवेश मुफ्त है, लेकिन पर्यटकों को स्मारक के अंदर मुख्य मकबरे में जाने के लिए 200 रुपये का टिकट खरीदना पड़ेगा वा फ्री नहीं किया गया है।

19-25 नवंबर के बीच मनाया जाएगा विश्‍व धरोहर सप्‍ताह

बता दें विश्व विरासत सप्ताह हर साल 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मनाया जाता है। विश्व विरासत सप्ताह के दौरान स्मारकों पर सांस्कृतिक गतिविधियां और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारत विश्व विरासत सम्मेलन की भावना का जश्न मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष विश्व विरासत दिवस (18 अप्रैल) और विश्व विरासत सप्ताह (19-25 नवंबर) पर आयोजित करता है। इनके अंतर्गत टिकट वाले स्मारकों में मुफ्त प्रवेश, विश्व विरासत पर पुस्तकों का प्रकाशन, चित्रकला प्रतियोगिताओं और बच्‍चों को इमरतों का भ्रमण कराना शामिल है। जानें इस दिवस को मनाने का उद्देश्‍य गौरतलब है कि यूनेस्को के सदस्य राज्यों ने 1972 में विश्व विरासत सम्मेलन को अपनाया। 191 राज्य दलों ने भारत सहित इस विश्व विरासत सम्मेलन की पुष्टि की है। विश्व धरोहर स्थल दुनिया के सभी लोगों के हैं, चाहे वे किसी भी क्षेत्र में स्थित हों।

See also  राखी सावंत की मां के इलाज में मुकेश अंबानी कर रहे हैं मदद, एक्‍ट्रेस ने खुद किया खुलासा