Weather: दिल्ली -NCR पर हुआ मानसून मेहरबान, अगले 5 दिन जमकर बरसेंगे बादल, जानिए अन्य राज्यों का हाल
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने आफत पैदा कर दी है। तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से दिल्ली में मानसून एक्टिव हो गया है। अभी तक दिल्ली में वैसी बारिश नहीं हुई है, जैसी की आशा की गई थी लेकिन अब जब मानसून अपने अंतिम पड़ाव में हैं तो वो यहां पर सक्रिय हो गया है। भारत मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है।
पांच दिनों तक भारी बारिश की आशंका
दिल्ली में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की आशंका को व्यक्त किया है। उसका कहना है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में इंद्र देवता मेहरबान रहेंगे, हालांकि दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यहां पर अलर्ट जारी किया है।
कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका
जबकि दिल्ली के अलावा , उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और ओडिशा में भी भारी बारिश की आशंका है। गुजरात और महाराष्ट्र में भी बारिश हो सकती है तो वहीं दक्षिण में भी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना में भी हल्की बारिश हो सकती है।
ओडिशा में Yellow Alert जारी
वहीं अगले कुछ दिनों के लिए ओडिशा में Yellow Alert जारी है। मौसम विभाग ने आज कटक, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, गंजम, गजपति, कालाहांडी, केंद्रपाड़ा और कंधमाल जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कल से ही मछुआरों को गहरे समुद्र के क्षेत्रों में जाने से रोका हुआ है। तो वहीं 21 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है।
कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है
जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज और कल कई स्थानाों पर भारी बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार के शेष हिस्सों, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।
भारी बारिश होने के आसार
जबकि छत्तीसगढ़, कोंकण-गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र , विदर्भ, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश होने के आसार हैं।