अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मौसम

Weather: कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, दिल्ली में भी बरसेंगे बादल, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मौसम का तांडव जारी है, भारत मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि इस वक्त मानसून अपने अंतिम पड़ाव में हैं और इसी वजह से उसने जाते-जाते वृहद रूप धारण किया हुआ है, जिसकी वजह से देश के कई राज्य भारी बारिश की चपेट में हैं, तो वहीं इस वक्त बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया डेवलव हो गया है, जिसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है।

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार:

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़ पर बना डिप्रेशन अब उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और इसकी पोजिशन अभी सिवनी (मध्य प्रदेश) से 185 किमी दक्षिण-पूर्व में है, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

महाराष्ट्र में पांच दिनों का अलर्ट जारी:

तो वहीं महाराष्ट्र में पांच दिनों का अलर्ट जारी है, यहां औरंगाबाद और नासिक में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं तो वहीं आज यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर में भारी बारिश हो सकती है, तो वहीं कर्नाटक में आज भी मेघ बरसेंगे तो वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में भी बरसेंगे बादल:

अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां उमस का वातावरण बना रहेगा, IMD का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक दिल्ली में आज हल्की बारिश हो सकती है लेकिन यहां पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आस-पास रह सकता है।

See also  Weather: कश्मीर में पारा शून्य के नीचे, सीकर जबरदस्त ठंडा, चेन्नई-बेंगलुरु में आज भी होगी बारिश

उत्तराखंड, असम, सिक्किम में होगी बारिश:

जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने अगले 24 घंटों के दौरान आज महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल ,तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, , उत्तराखंड, असम, सिक्किम में बादल बरस सकते हैं।