अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

व्यापार

Virat Kohli की कारोबार में उतरने की तैयारी, Kishore Kumar का घर लिया किराए पर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। भारतीय क्रिक्रेटर विराट कोहली के नए बिजनेस प्लान का खुलासा हुआ है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, विराट ने भारतीय सिनेमा के महानतम गायक किशोर कुमार का मुंबई के जुहू स्थित घर गौरी कुंज में एक बड़ा हिस्सा रेंट पर लिया है। विराट यहां एक रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी मे हैं। विराट कोहली एक कामयाब क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं, उन्होंने रेस्टोरेंट के अलावा भी कई बिजनेसेस में इन्वेस्ट किया है।

5 साल के लिए हुआ है करार:

दिवंगत किशोर कुमार जी के बेटे अमित कुमार ने विराट को घर किराए पर देने की पुष्टी की है। इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक विराट और अमित कुमार के बीच जगह को लेकर 5 साल का करार हुआ है। विराट और कुमार के बिच घर किराए पर लेने की बातचित कुछ महीने पहले शुरू हुई थी। जिसके बाद रेस्टोरेंट खोलने की योजना के लिए घर को किराए पर देने की बात फाइनल हुई।

अगले महीने हो सकती है शुरूआत:

रिपोर्ट के अनुसार बंगले में रेस्टोरेंट के रिनोवेशन का काम चल रहा है। अगले महीने कभी भी इस नए बिजनेस की शुरूआत हो सकती है। विराट पहले से ही One8 Commune नाम का रेस्टोरेंट चेन चलाते हैं। रेस्टोरेंट चेन के आधिकारिक इंस्टाग्राम बायो से संकेत मिल रहें हैं कि जुहू में चेन का एक और ब्रांच खुलने के लिए तैयार हो रहा है। विराट के रेस्टोरेंट चेन के ब्रांच दिल्ली, कोलकाता और पुणे पहले से हैं।

और भी बिजनेस से जुड़े हैं कोहली:

कोहली ने दिल्ली में नुएवा पंजाबी रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। इस रेस्टोरेंट में पंजाबी खाना मिलता है। पंजाबी खाने के साथ ही दिल्ली का यह रेस्टोरेंट साउथ अमेरिकन और अन्य कॉन्टिनेंटल डिशेज के लिए प्रशिद्ध है। विराट ने रेस्टोरेंट चेन के अलावा कई अन्य बिजनेस में भी इन्वेस्ट किया है। विराट कपड़ों और जूतों के नए ब्रांड Wrogn के भी को-फाउंडर हैं।

See also  आज 108 मेगापिक्सल के साथ Mi Note 10 होगा लॉन्च, ऐसे देखें लॉन्च लाइव इवेंट