अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

VIDEO : रामलीला में दिखीं क्यूट सीता मां, ड्रम बीट्स पर नाचते हुए जीता सबका दिल

 त्योहार का सीजन चल रहा है. ऐसे में स्कूल-कॉलेजों में पौराणिक कथाओं पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ज्यादातर रामलीला में मां सीता को शांत और सौम्य दिखाया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नन्ही मां सीता ड्रम बीट्स पर नाच रही हैं. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

ये वीडियो किस कार्यक्रम का है, फिलहाल इसका पता तो नहीं चल पाया है. ये वीडियो शायद किसी प्ले या कविता पाठ का हिस्सा है. इसमें दिख रही नन्ही सीता मां अपनी क्यूटनेस से सबका मन मोह रही हैं. वीडियो में दिख रहा कि राम लक्ष्मण और मां सीता के वेश में तीन स्कूली बच्चे स्टेज पर खड़े हैं. जहां राम-लक्ष्मण थोड़े गंभीर और शांत नज़र आ रहे हैं, वहीं सबसे बेफिक्र मां सीता ड्रम बीट्स पर नाच रही हैं.

See also  Honey Trap Case : SIT बदलने पर उलझे दो मंत्री, बताई अलग-अलग वजह