अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

VIDEO : अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के बीच हुई मारपीट, चले लात घूसे

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इन दिनों वो रोहित शेट्टी की फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ में नज़र आने वाले हैं. मंगलवार दोपहर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय और रोहित आपस में मारपीट करते नज़र आ रहे हैं.

इतना ही नहीं काफी देर हाथापाई के बाद पुलिस को इन दोनों का बीच बचाव करना पड़ा. अक्षय कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

दरअसल अक्षय और रोहित के बीच इस लड़ाई की वजह एक न्यूज़ वेबसाइट पर छपी ख़बर है. इस ख़बर के मुताबिक़ अक्षय और रोहित में हुई लड़ाई में करण जौहर ने किया बीच बचाव.

ये एक फेक न्यूज़ थी. इसी पर कटाक्ष करने के लिए अक्षय और रोहित आपस में दिखावे की हाथापाई करते हैं. इस वीडियो को अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत में कैटरीना कैफ भी नज़र आ रही हैं. ये छोटा सा मज़ेदार वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे.

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज- एक ऐसा झगड़ा, जो आपका दिन बना सकता है.”

अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ एक एक्शन फ़िल्म है. इस फ़िल्म को करण जौहर और रोहित शेट्टी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फ़िल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी.