अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

UP के सरकारी अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड, जनता को मिलेगा फायदा

UP Govt Hospitals : उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारने की दिशा में काम कर रही है। सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि बेड की कमी के कारण मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में चक्कर न लगाने पड़ें। इसके लिए एक अच्छे कदम के तहत, यूपी सरकार ने राज्य भर के जिला अस्पतालों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेडों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।

कितने बेड बढ़ेंगे यूपी सरकार राज्य भर के जिला अस्पतालों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेडों की में 26,346 तक इजाफा करेगी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हाल ही में कहा कि बेडों की संख्या बढ़ाने की प्रोसेस अंतिम फेज में पहुंच चुकी है। इस प्रोसेस के तहत कई जिलों में अतिरिक्त बेडों के लिए अलग से भवन बनाये जाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। राज्य में पहले से बेडों की संख्या 1.2 लाख है।

कहां कितने बेड बढ़ेंगे पाठक के अनुसार राज्य भर में 41 जिला अस्पतालों में 1,492 बेड, 586 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में 11,720 बेड और 2184 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में 13,134 बेडों का इजाफा किया जाएगा। इस तरह हर जिला अस्पताल में 36 बेड, सीएचसी में 20 बेड और पीएचसी में 6 बेड और बढ़ेंगे। फिलहाल हर सीएचसी में 30 बेड हैं। वहीं हर पीएचसी में चार बेड हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई अस्पतालों में अलग से 50 बेड का मैटरनिटी विंग भी तैयार होगा। इस पर भी काम जारी है। स्टाफ की कमी को भी पूरा किया जाएगा।

See also  TMC कार्यकर्ता के घर पर ब्लास्ट, दो लोगों की मौत

आम जनता को मिलेगा लाभ राज्य सरकार अस्पतालों की हालत सुधारने के लिए जो भी काम कर रही है, उससे रोगियों को बेहतर इलाज मिलेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी। पाठक के मुताबिक स्वास्थ्य देखभाल अधिकारियों को कुछ खास निर्देश भी दिए गये हैं। इनमें काम में तेजी लाना और क्वालिटी पर खास ध्यान देना शामिल है।