अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी मामले में ईडी के नोटिस के बाद विदेश यात्रा पर जा रही टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को कोलकाता एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया है। सोमवार को समन पर उन्हें ईडी के सामने पेश होना था लेकिन इसके ठीक दो दिन पहले वो बैंकाक जा रही थी। शनिवार को वो जैसे ही एयरपोर्ट पहुंची ईडी के अधिकारी वहां पहुंच गए और उन्हें बैंकाक जाने से रोक दिया गया।
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कोयला तस्करी मामले में लगे आरोपों के तहत पूछताछ कर रही है। इसकी जद में अब उनके करीबी और रिश्तेदार भी हैं। ईडी ने शनिवार रात को अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को विदेश यात्रा करनने से रोक दिया। वो कोलकाता एयरपोर्ट से बैंकाक की फ्लाइट पकड़ने के लिए शनिवार शाम पहुंची थीं। इसकी भनक लगते ही ईडी के अधिकारी वहां पहुंच गए और उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने नहीं दिया।
मेनका गांधी से मनी लॉन्ड्रिंग के जिस मामले में पूछताछ होनी है वो पश्चिम बंगाल में कथित कोयला चोरी मामले से जुड़ा है। जांच में शामिल होने के लिए उन्हें समन भी जारी किया गया है। सोमवार को कोयला तस्करी मामले में उन्हें ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होना है। इससे ठीक पहले वो विदेश यात्रा पर जा रही थीं। सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, मेनका गंभीर के खिलाफ ईडी ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। जिसके चलते उन्हें विदेश यात्रा की मंजूरी नहीं दी गई। ईडी के अधिकारियों ने मेनका गंभीर को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया।