The Kashmir Files Controversy: सिनेमाघरों में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक बार फिर से विवादों में है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में इजरायली फिल्म मेकर नदाव लपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक अभद्र और प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया। नदाव लपिड की टिप्पणी पर जहां फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोती, अभिनेता अनुपम खेर और निर्देशक अशोक पंडित का कड़ा रिएक्शन सामने आया है, तो वहीं भारत में इजरायल के राजदूत ने इस बयान पर नाराजगी जताई है। इस बीच शिवसेना सांसद (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) संजय राउत ने भी फिल्म को लेकर उठे विवाद पर बयान दिया है।
‘फिल्म के बाद कश्मीर में सबसे ज्यादा हत्याएं हुईं’ विवाद पर संजय राउत ने कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स के बारे में ये सही बात है। इस फिल्म के जरिए एक पार्टी ने बाकी दलों के खिलाफ एक प्रोपेगेंडा चलाया। एक पार्टी और सरकार इस फिल्म के प्रचार में जुटी थी। लेकिन, इस फिल्म के रिलीज होने के बाद कश्मीर में सबसे ज्यादा हत्याएं हुईं। कश्मीरी पंडित और सुरक्षाकर्मियों को मारा गया।’
‘कश्मीर फाइल्स वाले लोग उस वक्त कहां थे’ संजय राउत ने आगे कहा, ‘ये कश्मीर फाइल्स वाले लोग उस वक्त कहां थे? कश्मीरी पंडितों के बच्चों ने भी आंदोलन किया, उस वक्त ये लोग कहां थे। उस समय कोई सामने नहीं आया, और ना ही उस वक्त इनकी कश्मीर फाइल्स 2.0 को लेकर कोई योजना थी, अब उसे भी बनाओ।’ आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी इजरायली फिल्म मेकर नदाव लपिड के समर्थन में आई हैं। स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दुनिया के लिए जाहिर तौर पर ये बहुत स्पष्ट है।’
‘गणपति जी उनको थोड़ी अक्ल दें’ वहीं, नदाव लपिड की टिप्पणी पर अभिनेता अनुपम खेर ने कड़ा ऐतराज जताया। अनुपम खेर ने कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स के बारे में उन शख्स को मैं कहूंगा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दे। गणपति जी उनको थोड़ी अक्ल दें। अगर त्रासदी सही है तो फिर कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है। ये पूरी तरह से सुनियोजित है, इसकी प्लानिंग की गई है। क्योंकि, उसके तुरंत बाद एक टूलकिट गैंग सक्रिय हो गया। लेकिन, उनका ये बयान पूरी तरह से शर्मनाक है। भगवान उनको सद्बुद्धि दे कि वो एक समुदाय के साथ हुई त्रासदी का इस्तेमाल अपने मकसद को पूरा करने के लिए इस तरह एक मंच से ना करें।’