अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

Telangana: चेकिंग के दौरान भाजपा नेता की कार में मिला नोटों से भरा बैग, नहीं बता पाए सोर्स, पुलिस ने किया जब्त

तेलंगाना (Telangana) में कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता की कार में से एक करोड़ रुपए कैश मिले हैं। दरअसल तेलंगाना के नालगोंडा जिले में जब पुलिस चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान भाजपा नेता को चेलमेडा चेक पोस्ट पर रोक लिया गया। चेकिंग में जब उनके पास से एक करोड़ रुपए मिले तो इस बारे में उनसे पूछा गया। लेकिन वह यह स्पष्ट रूप से बता नहीं सके कि यह पैसा कहां से आया है। जिसके बाद पुलिस ने पैसे को जब्त कर लिया है। बता दें कि नालगोंडा की मुनुगोडे विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। ऐसे में जिस तरह से इतनी बड़ी राशि को पुलिस ने जब्त किया है उसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार नालगोंडा की पुलिस अधीक्षक रेमा राजेश्वरी ने बताया कि 17 अक्टूबर को पुलिस की टीम यहां नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दोपहर 3 बजे चेलमेडा चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक टाटा सफारी गाड़ी को रोका। गाड़ी को एस वेणु नाम का व्यक्ति चला रहा था। वह तेलंगाना के करीमनगर से भाजपा की पार्षद सीजे वेणु के पिता हैं। कार चेकिंग के दौरान जब गाड़ी की डिक्की खोलने के लिए कहा गया तो उसमे एक बड़ा बैग मिला, जिसमे काफी सारा पैसा रखा हुआ था। जब पैसे की गिनती की गई तो यह एक करोड़ रुपया निकला। वेणु से जब इस बारे में पूछा गया तो वह इसकी जानकारी नहीं दे सके। वह कोई भी कागज या साक्ष्य पेश नहीं कर सके जिससे साबित हो कि यह पैसा कहां से आया है। इसके बाद पुलिस ने पैसे को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पैसे को आयकर विभाग के पास भेज दिया गया है।

See also  हमने मोदी की गारंटी के वादे को पूरा किया, लोकसभा में जनता का मिला भरपूर आशीर्वाद: विष्णु देव साय