अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

Sonali Phogat Case: हिसार में बैठी खाप महापंचायत, मामले में CBI जांच की मांग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। गोवा और हरियाणा की पुलिस सोनाली फोगाट केस की जांच मिलकर कर रही है। इस केस के मास्टरमाइंड और सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को गिरफ्तार भी कर लिया गया, लेकिन अभी तक कई सवालों के जवाब पुलिस को नहीं मिल पाए हैं। जिस वजह से सोनाली के परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे। इस मामले को लेकर रविवार को हरियाणा के हिसार में खाप महापंचायत की बैठक हुई। जिसमें इस केस को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही बैठक में शामिल लोगों ने सरकार के रवैये पर सवाल उठाए।

इस खाप महापंचायत में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट भी पहुंची थीं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अब सरकार से कोई उम्मीद नहीं है और ना ही उनकी ओर से कोई आश्वासन मिला। उनकी इस बात का खाप नेताओं ने भी समर्थन किया। साथ ही सरकार से जल्द से जल्द इस केस को सीबीआई को सौंपने की मांग की। महापंचायत ने सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है, अगर इस तारीख तक जांच के आदेश नहीं दिए गए, तो 24 सितंबर को दोबारा से खाप पंचायत बुलाई जाएगी। इसमें पूरे हरियाणा और अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि शामिल होंगे।

वहीं महापंचायत के दौरान कुछ लोगों ने बीजेपी नेताओं का नाम इस केस में उछाला, जिस पर खाप ने नाराजगी जताई। साथ ही सभी को राजनीतिक बयानबाजी नहीं करने की हिदायत दी। इसके साथ ही इस मामले में खाप ने 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें फोगाट परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं। वहीं महापंचायत में पहुंचे सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने कहा कि अगर सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए तो अगली बैठक की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो दोबारा से महापंचायत बुलाई जाएगी और आंदोलन होगा।

See also  आज का राशिफल में जानिए : आपका दिन कैसा बीतेगा, आपका भाग्य प्रतिशत और आपके लिए शुभ रंग क्या है ? इन सवालों के जवाब Horoscope Today के जरिए मिलेंगे, Career कैसा रहेगा या फिर Love Life कैसी होगी, यह सब जानने के लिए पढ़ें

‘सबूत मिटा रहे आरोपी’ इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान सोनाली की बेटी ने आरोप लगाया था कि आरोपी इस केस से जुड़े सबूत मिटा रहे हैं। उनको पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। पहले पुलिस पर भरोसा था लेकिन अब आरोपी कुछ बता ही नहीं रहा है कि क्यों मारा। तो कहीं-न-कहीं उनके ऊपर बड़ा हाथ है। राजनीति से जुड़े लोग मिले हैं, इसलिए सीबीआई जांच नहीं की जा रही है।