अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

Sidhi Accident: CM शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में हुए एक्सीडेंट की घटना पर जताया दुख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक से पहले सीधी बस एक्सीडेंट की घटना पर कहा कि कल रात सीधी जिले में बहुत दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। जिसमें हमारे कई साथी नहीं रहे। ट्रक का टायर बस्ट होने से वह अनियंत्रित होकर 3 खड़ी बसों से टकरा गया। जिसके चलते बस में बैठे या नीचे खड़े लोग इस दुर्घटना का शिकार हो गए।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हम रात में ही घटनास्थल पहुंचे और उसके बाद रीवा अस्पताल में हर एक घायल से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। डॉक्टरों और अधिकारियों को इलाज की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। आवश्यकता होने पर बाहर भी उपचार कराने का फैसला किया है। सीएम ने कहा कि घटना में हमारे जो साथी नहीं रहे, उनके परिवारों के साथ मध्यप्रदेश सरकार खड़ी है। उन परिवारों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। बता दे सीधी में एक्सीडेंट होने के बाद।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात रीवा मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी चिकित्सालय पहुंचकर, सीधी बस दुर्घटना में घायल नागरिकों का हाल जाना और चिकित्सकों को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री सीएम शिवराज रात में ही दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए थे। वहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से जन हानि और रेस्क्यू प्रयासों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों से भी दुर्घटना के संबंध में विवरण लिया था।

बीती रात हुआ था हादसा बता दे मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार देर शाम एक्सीडेंट की बड़ी घटना हुई थी जहां मोनिया टनल के पास ट्रक की टक्कर से 3 बसें पलट गई थी। इस हादसे में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। वही 50 से अधिक लोग घायल हैं। बस में सवार लोग सतना में अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रहे थे। कॉल जनजाति के शबरी महोत्सव में शामिल होकर लौटते वक्त शाम 5:30 यह हादसा हुआ।

See also  वन्य-प्राणियों के हमले से मृत्यु होने पर दोगुना मुआवजा देने की CM शिवराज ने की घोषणा