अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

SBI अपने ग्राहकों को दिवाली पर दे रहा है ढेरों ऑफर, 1 लाख रुपए तक जीतने का मौका

अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के कस्टमर हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. SBI अपने ग्राहकों की दीपावली रोशन करने जा रहा है. जी हाँ, SBI अपने ग्राहकों को दीपावली गिफ्ट के रूप में 1 लाख रुपए तक का फायदा देने जा रहा है. इस उद्देश्य से SBI अपने ग्राहकों के लिए ‘इंडिया का दिवाली ऑफर’ लेकर आया है. इसके जरिए SBI अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को हर खरीदारी पर कैशबैक और डिस्काउंट दे रहा है.

और-तो और बैंक की ओर से इस ऑफर के अंतर्गत् आप कपड़े, डाइनिंग, इलेट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी, ज्वेलरी आदि पर भी धमाका ऑफर का लाभ लें सकते हैं. अगर आप इस ऑफर पीरियड में सबसे अधिक खर्च करने ग्राहक बनते हैं, तो आप कई आकर्षक गिफ्ट भी जीत सकते हैं. यह ऑफर 30 अक्टूबर 2019 तक वैलिड है.

हर 1 घंटे में जीते कई आकर्षक उपहार

बता दें कि SBI ने ‘इंडिया का दिवाली ऑफर’ में मेगा प्राइज, वीकली प्राइज, डेली प्राइज और आवरली प्राइज रखा है. जानें.

आवरली प्राइज-

इसके तहत प्यूमा की ओर हर 1 घंटे में 50 लोगों को 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा.

डेली प्राइज-

इसमें हर दिन 10 लोगों को 6,999 रुपये का वायरलेस हेडफोन जीतने का अवसर मिलेगा.

वीकली प्राइज

इसमें हर हफ्ते 20 लोग Mi A3 स्मार्टफोन जीत सकते हैं, जिसकी कीमत 17,499 रुपये है.

1 लाख रुपये का मेगा प्राइज

बता दें कि खुशकिस्मत ग्राहक 1 लाख रुपए तक का मेगा प्राइस भी जीत सकते हैं, बशर्ते ऑफर के दौरान उनके द्वारा शॉपिंग पर अन्य ग्रहकों की अपेक्षा सबसे अधिक पैसे खर्च किए गए हों. इस ऑफर के तहत 12 विजेता को मेकमाईट्रिप का 1 लाख रुपये कीमत का हॉलिडे वाउचर, शाओमी के स्मार्टफोन, स्मार्ट डिवाइसेस समेत कई गिफ्ट मिल सकते हैं. यह ऑफर EMI ट्रांजैक्शन पर भी वैलिड है. हालांकि यहाँ गौर करने वाली बात है कि ऑफर किसी के साथ क्लब नहीं किए जा सकेंगे.

See also  देश के 93 फीसद नगरपालिका क्षेत्रों में घर-घर जाकर कचरा एकत्र कराने में मिली सफलता...

पाएं 20 % तक की छूट और कैशबैक

SBI ग्राहक इस ऑफर के चलते शॉपिंग पर 20 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं. इतना ही नहीं 6,000 रुपये तक कैशबैंक का भी लाभ उठा सकते हैं.

इस ऑफर के अंतर्गत् सैमसंग नोट10 की खरीद पर 6000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. यह ऑफर 31 अक्टूबर 2019 तक वैलिड है. इसके अलावा क्रोमा से शॉपिंग पर 5 फीसदी कैशबैक, हायर प्रोडक्डट पर 20 फीसदी तक कैशबैक ऑफर है. वहीं खाने के शोकिन स्विगी से खाना ऑर्डर कर, 20 फीसदी का डिस्काउंट पा सकते हैं.