अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

Satna News: मध्यप्रदेश का लाल लद्दाख में शहीद, सात साल पहले ही सेना में हुआ था भर्ती

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सतना।  देश की रक्षा में तैनात सतना का एक और लाल शहीद हो गया। महीनेभर पहले ही छुट्टी लेकर परिवार के पास आया था। अब जब जवान के शहादत की खबर आई, तो शहीद के गांव और घर में मातम पसर गया। लद्दाख में एक हादसे के दौरान सतना के वीर सपूत विवेक पांडेय शहीद हो गए। 19 अगस्त को लद्दाख में सेना की एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें सतना जिले के वीर सपूत विवेक पांडेय इलाज के दौरान शहीद हो गए। 24 अगस्त की शाम शहीद होने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसरा गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

सात साल पहले ही सेना में हुए थे भर्ती 

सिपाही के पद पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान लद्दाख में 19 अगस्त को सेना की एक गाड़ी फीट खाई में गिर गई। जिसमें विवेक पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में घायल विवेक का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था जहां इलाज के दौरान छठवें दिन उनकी मौत हो। गुरुवार की शाम शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम पसरा गया। इधर, शहीद विवेक का पार्थिव शरीर शुक्रवार की देर शाम गांव पहुंचने की संभावना है। जहां शनिवार 26 अगस्त को उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा “लेह लद्दाख में देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए सतना का लाल रामपुर बाघेलन विधानसभा के कोटर तहसील के ग्राम करही कला निवासी सेना के जवान 25 वर्षीय विवेक पाण्डेय जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि”

See also  Sidhi: शादी के एक साल बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर पर ही लटके मिले शव

Related posts: