अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

गुड-रिटर्न्स

RIL : तगड़ा फायदा चाहिए तो करें निवेश, ये है जानकारों की राय

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। शेयर बाजार में रिलायंस एक जानी मानी कंपनी है। कल यानी 29 अगस्त को रिलायंस की एजीएम हुई है। इस एजीएम में हुए ऐलानों के चलते शेयर बाजार के जानकार इस कंपनी में निवेश की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही इन जानकारों ने रिलायंस के शेयर का रेट कहां तक जा सकता है, इस पर अपनी राय भी बताई है। सभी जानकार तगड़े मुनाफे की बात कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि अगर अभी निवेश किया जाए तो कितना फायदा कमाया जा सकता है।

पहले जानिए रिलायंस की एजीएम में क्या हुआ रिलायंस की कल यानी 29 अगस्त 2022 को हुई एजीएम में निवेश को लेकर बड़े ऐलान हुए है। इस दौरान बताया गया है कि 5जी फोन सेवा को दिवाली तक लांच कर दिया जाएगा। इसके अलावा दिसंबर 2023 तक 5जी सेवा पूरे देश में उपलब्ध हो जाएगी। 5जी फोन सेवा के विस्तार पर कंपनी 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। रिलायंस ने कहा है कि उसकी आय 2027 तक दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में कंपनी को बिना ज्यादा कर्ज लिए अपने निवेश कार्यक्रम को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

बच्चों को दी बड़ी जिम्मेदारी मुकेश अंबानी ने एजीएम के दौरान यह भी बताया कि किस बच्चे को किस सेक्टर की कंपनियों में काम दिया जा रहा है। हालांकि मुकेश अंबानी ने यह साफ नहीं किया है कि वह अपने ग्रुप का बंटवारा किस तरह करेंगे, लेकिन अगर बच्चों की बीच बंटी जिम्मेदारी को देखा जाए, तो स्थिति साफ हो जाती है। बाजार के जानकार भी इस बारे में जानना चाहते थे। ऐसा होने से कंपनी बिना किसी विवाद के आगे बच्चों के बीच काम करती रहेगी।

See also  शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद छत्तीसगढ़ में करेंगे धर्मसभा

जानिए रिलायंस को क्या बताए गए हैं टार्गेट सीएलएसए ने रिलायंस के शेयर में निवेश की सलाह दी है। इसी के साथ रिलायंस के शेयर का प्राइस टारगेट 3180 रुपये बताया है। जीएस ने रिलायंस के शेयर में निवेश की सलाह दी है। इसी के साथ रिलायंस के शेयर का प्राइस टारगेट 3225 रुपये बताया है। यूबीएस ने रिलायंस के शेयर में निवेश की सलाह दी है। इसी के साथ रिलायंस के शेयर का प्राइस टारगेट 3150 रुपये बताया है।

जानिए 3 और जानकार कंपनियों के रिलायंस के प्राइस टारगेट जेपी मार्गन ने रिलायंस के शेयर में निवेश की सलाह दी है। इसी के साथ रिलायंस के शेयर का प्राइस टारगेट 3965 रुपये बताया है। जैफरीज ने रिलायंस के शेयर में निवेश की सलाह दी है। इसी के साथ रिलायंस के शेयर का प्राइस टारगेट 2980 रुपये बताया है। सिटी ने रिलायंस के शेयर में निवेश की सलाह दी है। इसी के साथ रिलायंस के शेयर का प्राइस टारगेट 2810 रुपये बताया है।