अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

व्यापार

Redmi Note 8 Pro की आज फ्लैश सेल, जानें ऑफर्स

 शाओमी (Xiaomi) के 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरे (चार कैमरे) वाले स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro की आज फ्लैश सेल है। ऐसे में अगर आप शाओमी का यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है।

Redmi Note 8 Pro Specifications

इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन में 8 जीबी रैम है और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है।

जानें, कीमत और ऑफर्स

Redmi Note 8 Pro के तीन वेरियंट हैं। यह स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज में आ रहा है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। यह कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट सेल में 17,999 रुपये में मिलेगा।

See also  MIUI 11 ग्लोबल स्टेबल भारत में इस दिन रेडमी नोट 8 प्रो के साथ होगा लॉन्च