अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

फिल्म

Randeep Hooda Birthday: आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं रणदीप हुड्डा, नेट वर्थ जानकर उड़ेंगे होश

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वह लगातार कई हिट फिल्मे दे चुके हैं। पिछले कई सालों से रणदीप फिल्मों की नगरी मुंबई में रह गए हैं और अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों की कमाई की है। बताया जाता है कि रणदीप की कुल संपत्ति 80 करोड़ रुपये की है।

रणदीप अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर तो हैं ही, साथ-साथ लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। आज रणदीप अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं रणदीप हुड्डा के पास कौन सी गाड़ियां हैं। रणदीप की जिंदगी से एक बेहद खास किस्सा जुड़ा है, तब वह बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरूआत कर रहे थे। रणदीप ने साल 2010 में अपनी पसंदीदा कार टोयोटा मजेस्टर को बेच दिया था ताकि वह अपने घोड़े के लिए चारा खरीद सकें। उन्होंने यह कार केवल 1 लाख रुपये में बेच दी थी।

1. मर्सिडीज-बेंज जीएलएस:

रणदीप लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस लग्जरी एसयूवी शामिल है जिसकी कीमत 85 लाख रुपये है। मर्सिडीज-बेंज जीएलएस जर्मन वाहन निर्माता की सबसे अधिक लोकप्रिय एसयूवी कारों में से एक है, खासकर यह मशहूर हस्तियों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। यह एसयूवी अपनी लग्जरी सुविधाओं के साथ दमदार परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाती है।

भारत में जीएलएस दो वेरिएंट- मर्सिडीज एएमजी जीएलएस 53 4मैटिक और मर्सिडीज एएमजी जीएलएस 63 एस 4मैटिक में बेचा जा रहा है। मर्सिडीज एएमजी जीएलएस 63 एस 4मैटिक कूपे को 4.0-लीटर V8 ट्विन-टर्बो, पेट्रोल इंजन से पॉवर मिलती है। यह इंजन 612 बीएचपी की पॉवर और 850 एनएम का टार्क पैदा करता है, जिसे AMG स्पीडशिफ्ट नौ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के माध्यम से चारों पहियों पर भेजा जाता है। यह कार केवल 3.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

See also  Independence Day: 'उरी' से लेकर 'शेरशाह' तक, देशभक्ति से भरपूर इन फिल्मों के साथ मनाएं 'आजादी का जश्न'

हालांकि, भारत में इसके डीजल इंजन मॉडल की बिक्री ज्यादा होती है। डीजल इंजन ऑप्शन में यह एसयूवी 2.1-लीटर चार-सिलेंडर इंजन के साथ आती है। यह इंजन 204 बीएचपी की पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

2. मर्सिडीज-बेंज जीएल 350 सीडीआई:

रणदीप की लग्जरी कारों की सूची में मर्सिडीज-बेंज जीएल 350 सीडीआई भी शामिल हैं जिसे उन्होंने हाल ही में कुछ साल पहले खरीदा है। आकर्षक दिखने वाली मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास 350 सीडीआई कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली लग्जरी एसयूवी में से एक है। यह एसूयवी 2987cc V6, 3.0-लीटर डीजल इंजन से लैस है जो 258bhp की पॉवर और 619Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

यह एसयूवी एक उन्नत 7G-Tronic ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है जो चारों पहियों को पॉवर भेजता है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 220 किमी प्रति घंटा है, जबकि यह केवल 7.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। मर्सिडीज-बेंज जीएल 350 सीडीआई की कीमत तकरीबन 77 लाख रुपये है।

3. महिंद्रा बोलेरो:

रणदीप हुड्डा अपने फिल्मी करियर के शुरूआती दिनों में महिंद्रा बोलेरो से भी सफर करते थे। यह उनकी पहली कार थी। महिंद्रा बोलेरो भारत में महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय कार रही है। पिछले साल महिंद्रा ने बोलेरो के नए मॉडल बोलेरो-नियो को लॉन्च किया था।

हालांकि, पुरानी बोलेरो को लोग अब भी पसंद करते हैं। महिंद्रा बोलेरो में 1.5 लीटर का CRDi डीजल इंजन मिलता है जो 75 बीएचपी की पॉवर और 210 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। महिंद्रा बोलेरो भारत में 9.31 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

See also  इंडिया गेट से: बॉलीवुड के खान पाकिस्तान से इतना प्रेम क्यों करते हैं?