Raksha Bandhan 2022: कौन हैं पीएम की पाकिस्तानी बहन ‘कमर मोहसिन शेख’ ? क्यों बांधती हैं वो मोदी को राखी?
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। रक्षा बंधन का त्योहार प्रेम, भरोसे और विश्वास का मानक है, इसका साक्षात उदाहरण हैं ‘कमर मोहसिन शेख’, जिन्हें लोग पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन के नाम से पहचानते हैं। आमतौर पर जब भी पाकिस्तान का जिक्र होता है, तो हमेशा नफरत की बातें होती हैं, पाक के नापाक इरादों का वर्णन होता है लेकिन ‘कमर मोहसिन शेख’ पाकिस्तान की दूसरी तस्वीर पेश करती हैं, वो इंडिया और यहां के लोगों के लिए अमन-चैन की दुआ मांगती हैं और पीएम मोदी हमेेश स्वस्थ रहें इसके लिए ऊपर वाले से प्रार्थना करती हैं।
पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन ‘कमर मोहसिन शेख’ आपको बता दें कि ‘कमर मोहसिन शेख’ पिछले 28 सालों से पीएम मोदी को राखी बांध रही है। पिछले साल जब कोविड प्रकोप के चलते वो पीएम को राखी नहीं बांध पाई थीं, उन्होंने डाक के जरिए पीएम मोदी को रक्षासूत्र भेजा था। पीएम मोदी को वो तब से जानती हैं, जब मोदी भाजपा के जनरल सेक्रेटरी हुआ करते थे।
‘कमर मोहसिन शेख’ का जन्म पाकिस्तान में हुआ था:
दरअसल ‘कमर मोहसिन शेख’ का जन्म पाकिस्तान में हुआ था लेकिन उनकी शादी गुजरात के रहने वाले भारतीय मोहसिन शेख से हुई है। मोदी और मोहसिन शेख आपस में काफी अच्छे मित्र रहे हैं, अक्सर मोदी उनसे मिलने उनके घर जाया करते थे। कमर जब पहली बार मोदी से मिली थीं तो मोदी ने उनसे पूछा था -कैसी हो बहन?कमर ने कहा कि ‘उनका अपनापन मेरे दिल में घर कर गया था। मेरा कोई भाई नहीं है इसलिए मैंने उन्हें अपना भाई मान लिया।’
‘लकी हूं..जो मुझे पीएम मोदी जैसा भाई मिला’
‘इस मुलाकात के दो-तीन साल बाद मैं दिल्ली आई और नरेंद्र मोदी से मिली, संयोग से उस दिन राखी का त्योहार था। तब मैंने मोदी भाई से राखी बंधवाने का आग्रह किया और उन्होंने कलाई आगे कर राखी बंधवा ली और तबसे ये सिलसिला चला आ रहा है। मैं खुदा की शुक्रगुजार हूं कि मुझे पीएम मोदी जैसा भाई मिला।’
‘मोदी जैसे नेता रोज पैदा नहीं होते हैं’
उन्होंने कहा कि ‘मोदी जैसे नेता रोज पैदा नहीं होते हैं। मुझे खुशी है कि उनके मार्गदर्शन में देश प्रगति कर रहा है और साल 2024 में भी उन्हें लगता है कि पीएम मोदी ही देश के पीएम बनेंगे, क्योंकि उनके टक्कर में कोई और नेता नहीं हैं।’