अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म - ज्योतिष

Raksha Bandhan 2022: इस बार राखी पर भद्रा का साया, जानिए क्या है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धर्म दर्शन। सावन का महीना त्योहारों की शुरुआत का महीना कहा जाता है, सावन का समापन भाई-बहन के पवित्र प्रेम के त्योहार ‘रक्षा बंधन’ से होती है। इस बार ये पर्व 11 अगस्त दिन गुरुवार को है। वैसे ये त्योहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है, इस बार इस पर्व पर भद्रा का साया है। जिसके कारण राखी बांधने को लेकर थोड़ा सा कन्फ्यूजन पैदा हो गया है। चलिए आपके भ्रम को दूर करते हैं और बताते हैं कि राखी किस वक्त और किस मुहूर्त में बांधी जाएगी।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त:

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 11 अगस्त को 10 बजकर 38 मिनट

पूर्णिमा तिथि समापन: 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 6 मिनट

भद्रा समय: 11 अगस्त को रात 8 बजकर 53 मिनट

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त: सुबह 09 बजकर 40 मिनट से लेकर रात 07 बजकर 14 मिनट

अमृत योग: 11 अगस्त को 06 बजकर 55 मिनट से रात 08 बजकर 20 मिनट

आपको बता दें कि राखी त्योहार है विश्वास का, प्रेम का, वचन का और हर पल साथ निभाने का। बहनें अपने भाई की कलाई पर केवल राखी का धागा नहीं बांधती हैं बल्कि इसके साथ वो अपना भरोसा और प्रेम अपने भाई के प्रति व्यक्त करती हैं और बदले में भाई उसकी हर परस्थिति में रक्षा करने का वचन देता है। भाई-बहन के प्रेम का मानक वैसे तो ये त्योहार केवल भाई-बहन के प्रेम का मानक है लेकिन राखी के दिन हमारे देश में ब्राह्मणों, गुरुओं, नेता और प्रतिष्ठित व्यक्ति को भी राखी बांधी जाती है। देश में कहीं जगह वृक्ष को और भगवान को भी राखी बांधने की परंपरा है तो वहीं राजस्थान और हरियाणा में भाई के साथ-साथ भाभी को भी राखी बांधने की परंपरा है।

See also  Astrology: जानिए कुंडली में कैसे बनता है पितृ दोष, क्या है इसके कारण

राखी बांधते समय करें इस मंत्र का जाप:

ओम यदाबध्नन्दाक्षायणा हिरण्यं, शतानीकाय सुमनस्यमाना:। तन्मSआबध्नामि शतशारदाय, आयुष्मांजरदृष्टिर्यथासम्।।

राखी बांधते वक्त भाई का मुख दक्षिण की ओर ना होकर नार्थ या ईस्ट में होना चाहिए और तिलक करते वक्त सिर ढंका होना चाहिए। हर त्योहार की तरह राखी भी बहुत सारी खुशियां लेकर आता है। इस बार भी ये पर्व हर राशि के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आ रहा है। राखी वाले दिन कान्हा और गणेश जी की विशेष पूजा करने से इंसान के सारे कष्टों का भी अंत हो जाता है।