अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध

RAIPUR पुलिस और DRI को मिली बड़ी सफलता, पकड़े गए जोधपुर के 3 तस्कर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस और DRI को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के जोधपुर से फरार कुछ बदमाशों को DRI यानि डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस और रायपुर पुलिस की टीम ने पकड़ा है। गिरफ्त में आये बदमाशों के पास से SUV से बंदूकें, तलवारें और गोलियां जप्त की गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है,जिन्हे दीनदयाल उपाध्याय नगर थाने की पुलिस ने हिरासत में रखकर पूछताछ जारी रखी है। शक है कि यह नशे के कारोबार के सिलसिले में छत्तीसगढ़ आ रहे थे। पकडे गए लोगों में एक बदमाश के खिलाफ वारदात के 38 मामले दर्ज हैं।

बताया जा रहा है कि DRI की टीम को इन बदमाशों के रायपुर में छिपने की टिप मिली थी। गिरफ्तार लोगों में पोलाराम जाट राजस्थान का पुराना बदमाश, गांजा तस्कर है। यह अपने साथियों के साथ गाड़ी में हथियार छुपाकर सरोना के निकट एक ढाबे के पास ठहरा हुआ था। DRI की टीम ने स्थानीय डीडी नगर पुलिस, साइबर सेल के जवानों के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई करके पोला राम को पकड़ लिया है । पकडे गए बदमाशों ने जेठ भारती और देवीलाल भी जोधपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनो बदमाशों को राजस्थान के नंबर वाली फॉर्च्यूनर में बैठकर सड़क मार्ग से रायपुर पहुंचे थे। जाँच दल को गाड़ी की तलाशी से 2 देसी बंदूकें, 15 जिंदा कारतूस, 2 लोहे की तलवार और 3 खाली कारतूस मिली है। बहरहाल पुलिस ने गाड़ी को जब्त करके पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है।

See also  आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त