बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दान की। लालू यादव के इस ऑपरेशन के बाद उनके चाहने वाले व कई नेताओं ने उनका हाल जाना और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की। मंगलवार को पीएम मोदी ने भी लालू यादव जल्द ठीक होने की कामना की।
लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने तेजस्वी यादव से मंगलवार को फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में उनसे पूछा और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। आरजेडी चीफ को अपनी किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी की जमकर तारीफ हो रही है। रोहिणी की प्रशंसा राजनीति के गलियारों से हटकर की जा रही है। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी। उन्होंने कहा कि रोहिणी आने वाली पीढ़ियों के लिए इसका एक अच्छा उदारण होंगी।
बता दें कि लालू यादव के किडनी ऑपरेशन सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किया गया। उनके ऑपरेशन के एक दिन बाद किडनी ट्रांसप्लांट का वीडियो सामने आया। जिसमें उनकी बेटी मीसा भारती ने लिखा, “आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़वाया और उन्हें बेहतर महसूस करवाया। आज पापा ने सभी को बहुत धन्यवाद दिया है”।