अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

PM MODI ने इंडोनेशिया में की इंदौर की सराहना, प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दिया आमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों G20 शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया के प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए सभी को आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए इंदौर की जमकर सराहना की साथ ही उन्होंने सभी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंदौर आने का आमंत्रण भी दिया।

पीएम मोदी ने की इंदौर की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज इस अवसर पर मैं आप सभी को अगले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए भी निमंत्रण देता हूं। जनवरी महीने में 9 जनवरी को यह कार्यक्रम होता है। इस बार यह आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर में होगा। इंदौर वह नगर है, जो पिछले 5-6बार से देश में स्वच्छ शहर के नाम पर हिंदुस्तान में नंबर एक रहता है। इसलिए आप इंदौर के प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में जरूर जुड़िए, अपने निजी काम से भी आ रहे हैं, तो भी तारीख को उसके साथ एडजस्ट कीजिए।

काइट फेस्टिवल के लिए किया आमंत्रित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, और जब आप इंदौर आएंगे तो उसके एक दो दिन बाद ही अहमदाबाद में काइट फेस्टिवल होता है। इंडोनेशिया वाले काईट फेस्टिवल में ना जाएं ऐसा हो सकता है क्या, और जब आप आए तो अकेले मत आना, सिर्फ अपने ही परिवार को लेकर आ करके रुक मत जाना, कुछ इंडोनेशियन परिवारों को भी साथ ले आइए। बता दें कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर आगामी जनवरी माह में विश्व के अलग-अलग देशों से आए भारतवंशियों का सम्मेलन करेगा, तब यहाँ मध्य प्रदेश का वैविध्यपूर्ण सांस्कृतिक वैभव देखने को मिलेगा।

See also  वन मैन वन गन: नया शस्त्र अधिनियम जल्द?

इंदौर पर टिकी है सभी की नजर

इंदौर को मध्य प्रदेश के औद्योगिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यही कारण है कि, इंदौर मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी भी कहलाती है। वहीं अब एक बार फिर इंदौर में दो बड़े आयोजनों का होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है, तो वहीं दोनों ही आयोजनों में देश और विदेश के कई नामी हस्तियां शामिल होंगी। इन्वेस्टर समिट में लगभग 2000 लोगों के आने की संभावना है, तो वहीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 3000 लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।