अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

PM Kisan : इंतजार खत्‍म, आज 10 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे ₹2,000, सरकारी खजाने पर कितना पड़ेगा बोझ ?

नई दिल्ली। पीएम किसान निधि की राह देख रहे किसानों का अब इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी करने वाले हैं। आज 10 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 2000 रुपये की आर्थिक मदद भेजी जाएगी। इससे सरकारी खजाने पर 21,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी आज फंड जारी करने के साथ ही प्रधानमंत्री 16 सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बातचीत भी करेंगे. गौरतलब है कि यह आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव का हिस्सा है।

10 किस्त हो चुकी हैं ट्रांसफर
अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 10 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। इस साल की पहली किस्त 1 जनवरी को भेजी गई थी. हर साल में तीन पर 2000 रुपये की आर्थिक मदद किसानों के खाते में भेजी जाती है. इस तरह से सरकार 1 साल में 6,000 रुपये किसानों को भेजती है।

किसको मिलेगी किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पात्र बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण मानकों को पूरा करना होता है. इसके अलावा सरकार ने फर्जी तरीके से पीएम किसान की किस्त लेने वाले लोगों को सूची से बाहर करने के लिए ईकेवाईसी की प्रक्रिया दोबारा करने को कहा था। अगर आपने ईकेवाईसी की प्रक्रिया कर ली है तभी आफको इसकी किस्त मिलेगी. वरना आपको इस बार पीएम किसान की किस्त नहीं मिलेगी।

कैसे करें ईकेवाईसी पूरी
किसान मोबाइल ऐप या पीएम किसान की वेबसाइट पर अपना केवाईसी पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आप किसान पोर्टल पर जाएं. यहां आपको फॉर्मर्स कॉर्नर में ईकेवाईसी का लिंक दिखेगा. लिंक पर क्लिक करने पर आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा। यहां आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च का बटन दबाएं. इसके बाद आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें. आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. उसे दिए गए स्थान पर भरें। आपका ईकेवाईसी पूरा हो जाएगा. कोई समस्या आने पर आधार सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. गौरतलब है कि ईकेवाईसी पूरा करने का आज आखिरी दिन है।

See also  Budget 2023 : बजट से पहले आज आर्थिक सर्वे पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

कब शुरू हुई थी योजना
इस योजना की शुरुआत 2019 में उत्तर प्रदेश में हुई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब किसानों को नियमित आय प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है।