अनादि न्यूज़ डॉट कॉम। Azam khan seen emotional सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ सैफई में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर की राजनीतिक हस्तियां सैफई पहुंची। वहीं मुलायम के कई करीबी भी अपने नेता को अंतिम विदाई देने पहुंचे। इन करीबियों में एक आजम खान भी थे, जो अपने दोस्त को आखिरी विदाई देने पहुंचे थे। आजम खान के चेहरे पर अपना सबसे पुराना साथी खोना का दर्द दिखा।
हल्के हाथों से ताबूत को सहलाते रहे आजम बीमार आजम खान दो डॉक्टरों की निगरानी और व्हील चेयर पर अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। अखिलेश यादव और अब्दुल्ला आजम के सहारे लखड़खड़ाते कदमों से आजम खान मुलायम के पार्थिव शरीर के पास पहुंचे। पास पहुंचे आजम खान एक टक नजरों से मुलायम सिंह को देखते रहे। कुछ देर तक आजम खान मुलायम सिंह के शव रखे बक्से पर हाथ रख खड़े रहे। हल्के हाथों से ताबूत को सहलाते रहे।
आंसुओं को जज्ब किए बैठे रहे आजम खान अब आजम खान की एक और तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वह अपने दोस्त के बिछड़ने के चलते काफी मायूस और रुआंसे नजर आ रहे हैं। मुलायम सिंह के जाने के गम में अपने आंसुओं को जज्ब किए बैठे रहे। मानों बस रोने ही वाले हैं। मुलायम सिंह और आजम खान का साल करीब 30 साल पुराना है। उन दोनों के रिश्तों में कई उतार-चढ़ाव आए। लेकिन फिर भी उनकी दोस्ती कायम रही।
रुआंसी आंखों से देखते रहे दोस्त को मंगलवार को आजम खान के चेहरे पर इस बात का गम साफ दिखा कि वे आखिरी समय में नेता जी से नहीं मिल पाए। दरअसल आजम खान कई महीनों बाद जेल से छूटने के बाद से बीमार चल रहे थे। उनका भी दिल्ली में इलाज चल रहा है। एक वक्त वह भी आया जब आजम खान को समाजवादी पार्टी से बाहर कर दिया गया। लेकिन आजम खान ने नेताजी के खिलाफ ऐसा कोई बयान नहीं दिया। जिससे उनका अपमान हुआ हो।
दोस्ती ने देखे कई उतार-चढ़ाव वहीं ना ही मुलायम सिंह की ओर से आजम को लेकर कोई ऐसी टिप्पणी की गई जो उनका अपमान करती हो। दरअसल 2009 में नेताजी ने रामपुर से जयाप्रदा को टिकट थमा दिया था। जिससे आजम खान नाराज हो गए थे। हालांकि जब समाजवादी पार्टी से अमर सिंह की विदाई हुई तो एक बार फिर 2010 में सपा में आजम खान की वापसी हुई। वे ना सिर्फ नेता के साथ खड़े नजर आए बल्कि अखिलेश यादव के साथ भी उसी आत्मीयता से साथ चले।
आजम खान की ये तस्वीर हुई वायरल सोशल मीडिया पर आजम खान की तस्वीरें वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर्स ने लिखा कि, इतनी यातनाओं के बाद भी जो नहीं टूटा वह अपने दोस्त के जाने से टूट गया। वहीं कई यूजर्स आजम खान और मुलायम सिंह की दोस्ती की मिसाल देते नजर आए। एक यूजर्स ने लिखा कि, नेता जी का कंधे से कंधा मिलाकर ताउम्र साथ दिया।