अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

Nupur Sharma की हत्या के लिए सीमा पार से आए रिजवान का होगा नार्को टेस्ट

पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने जिस तरह से मोहम्मद साहब को लेकर बयान दिया था, उसकी वजह से काफी हंगामा हुआ था। नूपुर शर्मा को उस बयान की वजह से जान से मारने की धमकी तक मिलने लगी थी। रिपोर्ट के अनुसार 22 साल का पाकिस्तानी नागरिक रिजवान अशरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारत नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए आया था। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार अब इस आरोपी का नार्को टेस्ट किया जाएगा।

रिजवान से रिसर्च एंड अनालिसिस विंग, सेना की खुफिया एजेंसी और आईबी की टीमें पूछताछ कर रही हैं। इन एजेंसियों का मानना है कि रिजवान प्रशिक्षित आतंकी है, वह पूछताछ के दौरान कुछ भी नहीं बोल रहा है। जांच एजेंसियों ने रिजवान का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मांगी है। श्रीगंगानगर जिला कोर्ट ने नार्को टेस्ट की अनुमति दे दी है।

रिजवान को गुजरात लेकर जाया जाएगा, जहां उसका नार्को टेस्ट किया जाएगा। 10 से 15 अक्टूबर के बीच कड़ी सुरक्षा के बीच रिजवान का नार्को टेस्ट होगा। फिलहाल रिजवान अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। 16 जुलाई को बीएसएफ की टीम ने रिजवान को श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया था, उसे भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गिरफ्तार किया गया है, उसके पास से काफी सामान भी बरामद हुआ है। उसके पास दो चाकू मिला है। कई दिनों की पूछताच के बाद रिजवान ने इस बात को स्वीकार किया कि वह भारत नूपुर शर्मा की हत्या के लिए आया है।

बता दें कि एक टीवी शो के दौरान नूपुर शर्मा ने मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया था। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रही बहस के दौरान नूपुर शर्मा ने विवादित बयान दिया था। उस वक्त वह भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं लेकिन हंगामा बढ़ने के बाद उन्हें ना सिर्फ प्रवक्ता पद से हटाया गया बल्कि भाजपा से भी निष्कासित कर दिया गया। उनके बयान की वजह से दुनियाभर में वह सुर्खियों में आ गई थीं और उनकी आलोचना हुई थी। देश के कई हिस्सों में हिंसा भी भड़क गई थी। लोग उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग करने लगे थे। यहां तक कि उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो गया था। नूपुर शर्मा के खिलाफ पुणे, मुंबई, हैदराबाद में धार्मिक भावना आहत करने का केस दर्ज हुआ था। वैश्विक स्तर पर कतर, पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित 14 देशों ने उने बयान की आलोचना की थी।

See also  ताजमहल में एंट्री के मामले में महंत परमहंस दास की याचिका पर आज होगी इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई, जानें पूरा मामला