अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा से 6 अगस्त को बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का महिला को गाली देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। विवाद सेक्टर-93 स्थित ओमेक्स सोसायटी के अंदर हुआ था, जिसमें खुद श्रीकांत त्यागी भी रहता है और सोसइटी की महिलाओं के साथ किसी बात पर गालीगलौज करने लगा। इस पूरे मामले में नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज उसकी तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है। हालांकि घटना के बाद से ही श्रीकांत त्यागी फरार है, जिसको तीन दिन हो गए हैं। इस मामले में यूपी सरकार भी फुल एक्शन में नजर आ रही है।
जानिए कब करेगा त्यागी सरेंडर?
वहीं अब श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने सरेंडर अर्जी दाखिल की है, इस मामले में संबंधित थाने से रिपोर्ट मांगी जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद हम उनको (श्रीकांत त्यागी) पेश करेंगे।
25 हजार रुपए का इनाम घोषित:
दरअसल, महिला के साथ बुरा बर्ताव करने वाले फरार ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पुलिस और सरकार दोनों की कड़ा एक्शन ले रही है। एक तरफ जहां त्यागी की कोई खोज खबर नहीं मिल रही है तो दूसरी तरफ पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत श्रीकांत त्यागी की तलाश की जा रही है।
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर:
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा करते हुए बताया गया है कि श्रीकांत त्यागी नोएडा से फरार होकर उत्तराखंड जा पहुंच है। उसकी लास्ट लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच में बताई जा रही है। वहीं इससे पहले सोमवार को सेक्टर-93 स्थित ओमेक्स सोसायटी में उसके अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलाया गया था।