अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर लॉन्च होगा 75 रुपये का सिक्का, जानिए खासियतें

देश को नया संसद भवन मिलने जा रहा, जिसका उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ये भवन कई मायने में खास है। अब वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि वो संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये के सिक्के ढालेगा।

मंत्रालय के मुताबिक सिक्के पर नए भवन की छवि के साथ ‘संसद परिसर’ का शिलालेख होगा।

इसका व्यास 44 मिलीमीटर होगा, जबकि किनारों के साथ 200 सेरेशन के आकार में गोलाकार होगा। इस सिक्के को बनाने के लिए 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जस्ते का इस्तेमाल किया जाएगा। सिक्के के आगे वाले भाग के केंद्र में अशोक स्तंभ का सिंह बना होगा, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। इसके अलावा सिक्के की बाईं परिधि पर हिंदी में ‘भारत’ और अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा। वहीं ऊपरी परिधि में हिंदी में ‘संसद भवन’ लिखा होगा और निचली परिधि में ये ही अंग्रेजी में लिखा होगा।

मंत्रालय के मुताबिक सिक्के का डिजाइन संविधान की पहली अनुसूची में लिखे दिशानिर्देशों के अनुरूप होगा।

अप्रैल में जारी हुआ था विशेष सिक्का इससे पहले भारत सरकार ने अप्रैल में 100 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया था। वो सिक्का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाया गया था। उस सिक्के का भी व्यास 44 मिलीमीटर था, जबकि उस पर माइक्रोफोन बना था। उसके साथ उस पर ध्वनि तरंगों की डिजाइन थी।

विरोध के बीच होगा उद्घाटन आपको बता दें कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण हुआ है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हालांकि विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे। उनका कहना है कि नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। अगर वो नहीं करतीं तो लोकसभा स्पीकर या फिर राज्यसभा स्पीकर करें। इसके विरोध में तमाम विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम के बॉयकॉट का ऐलान किया है।

See also  स्वामी रामदेव का भारतीय शिक्षा बोर्ड: गठन के साथ ही विरोध भी शुरू