अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

Must Read: 1 नवंबर से बदल जाएगा बैंकों के खुलने-बंद होने का समय, यहां जानें नया टाइम टेबल

 बैंकों के खुलने और बंद होने के समय तय है, जो सालों से चला आ रहा है, लेकिन जल्द ही इस समय में बद लाव होने जा रहा है। 1 नवंबर से बैंकों के खुलने और बंद होने का समय बदल जाएगा। महाराष्‍ट्र में सभी PSU बैंकों के लिए नई टाइम टेबल शुरू होने वाली है। जी हां महाराष्ट्र के सभी सरकारी बैंकों के लिए नई समयसारिणी तय कर दी गई है, जिसपर 1 नंवबर 2019 से अमल किया जाएगा।

नई समयसारिणी के मुताबिक रिहायशी इलाके के बैंक सुबह 09:00 बजे खुलेंगे और शाम 4:00 बजे तक कामकाज होगा। वहीं कुछ बैंक सुबह 09:00 बजे से 3:00 बजे तक काम करेंगे। जबकि बैंकों में कमर्शियल एक्टिविटी के लिए समय सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का निर्धारित किया गया है। कुछ इलाकों में कमर्शियल एक्टिविटी के लिए सुबह के 11 बजे से शाम के 5 बजे तक का वक्त निर्धारित किया गया है।

वित्त मंत्रालय ने लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग सेक्टर में एक समयसारिणी पालन करने की सलाह दी। बैंकों को टाइम टेबल के लिए तीन विकल्प दिए गए। बैंकों की नई टाइम टेबल का फैसला सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर लागू किया जाएगा।

अब तक सभी बैंकों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का है, लेकिन बैंकों में पैसों का लेनदेन दोपहर 3:30 बजे तक ही होता है। 1 नवंबर से महाराष्ट्र स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने नया टाइम टेबल तय कर दिया है। नए टाइम टेबल के मुताबिक बैंकों का समय एकसमान होगा, जो निर्देश वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं। अब तक अलग-अलग बैंकों के कामकाज का टाइम अलग था, जिसे बदलकर एक कर दिया गया।

See also  पीओके से विस्थापित 5300 परिवारों को मोदी सरकार का तोहफा, 5.5 लाख के मदद का एलान