MPPEB Exam 2023: पटवारी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इन आसान स्टेप्स से फटाफट कर लें डाउनलोड
MPPEB Patwari Exam Admit Card: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पटवारी और अन्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। काफी समय से इंतजार कर रहे इन अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। MPPEB ने ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) सहायक समपरीक्षक, पटवारी और अन्य पोस्ट कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट- 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं।
MPPEB ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 परीक्षा 15 मार्च से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के तहत कुल 3555 पोस्ट भरे जाएंगे। इसके तहत कुल 3555 लोगों की नियुक्ति होगी। इसको लेकर काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। जिनका एडमिट कार्ड बोर्ड ने अब जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 15 मार्च से 26 अप्रैल के बीच परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कि कैसे पटवारी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। बस इस आसान उपाय को फॉलो कर अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें MP Patwari admit card 2023 डाउनलोड सबसे पहले MPPEB बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होमपेज खुलते ही एडमिट कार्ड लिंक ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) पर क्लिक करें। एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें। MPPEB पटवारी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।