अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है, जहां मंत्री उषा ठाकुर ने लगातार हो रहे बलात्कारों पर गुस्सा जाहिर करते हुए महू में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, मैं यह चाहती हूं कि, बेटियों के बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी दे दो, और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं होने देंगे, लटका रहने दो फांसी पर, चील कौवे नोच नोच कर खा जाएं और जब सब लोग इस दृश्य को देखेंगे तो दोबारा कोई बेटियों को हाथ लगाने की हिम्मत नहीं करेगा। साथ ही मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों से पूछा कि, सभी तैयार हैं तो हस्ताक्षर अभियान के लिए एक पत्रक लेकर सरपंच आएगा।
पहले दिया था कुछ ऐसा बयान अब से कुछ दिनों पहले खंडवा में मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि, कैसे नर पिशाची घटनाओं में लोग शामिल हो जाते हैं, मैं तो मुख्यमंत्री जी को प्रार्थना कर रही हूं कि, मानव अधिकार दंड इनको चौराहे पर दे दीजिए। 72 को फांसी तो हुई पर वह जेल के अंदर कहां हो गई किसी को पता नहीं चला तो यदि ऐसे दो दरिंदे खंडवा में पकड़ाए हैं, यदि खंडवा के किसी चौराहे पर हम इन्हें फांसी दे दे तो शायद दोबारा कोई बेटियों को हाथ लगाने के पहले हजार बार सोचेगा। मैं सभी से यह आग्रह करती हूं कि इस मत का समर्थन करें, और हम माननीय मुख्यमंत्री जी को निवेदन करेंगे कि, ऐसे दरिंदों को चौराहे पर फांसी देना प्रारंभ करें।
लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले मध्यप्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ लगातार दुष्कर्म की वारदात बढ़ती चली जा रही है। यही कारण है कि, मध्यप्रदेश में अब आम से लेकर खास तक सभी में गुस्सा नजर आ रहा है। उधर, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पास महू में प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बेटियों के बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी देने की बात कही है। हाल ही में खंडवा से बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है।