अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

MP: सिंगरौली में आकाशीय बिजली का कहर, 3 की मौत-5 झुलसे, CM शिवराज ने किया मदद का ऐलान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आकाशीय बिजली का कहर सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गढ़वा थाना के शिवपुरवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग झुलस गए हैं। घटना में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए हैं।

1 हफ्ते के अंदर 5 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में मौसम तांडव मचा रहा है। राज्य में बारिश और बिजली गिरने के कारण अनेक हादसे हो रहे हैं जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। ऐसा ही 1 हादसा सिंगरौली जिले में हुआ जहां बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे 1 सप्ताह पहले जिले के बरगवां क्षेत्र में बिजली गिरने से 2 मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई थी।

जंगल में हुआ हादसा सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र ग्राम शिवपुरवा में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वही 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम शिवपुरवा के 11 से 12 लोग जंगल में थे और उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा पांच अन्य लोग घायल हैं। फिलहाल घायलों का उपचार चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

See also  ISRO साइंटिस्ट के पिता का रायपुर में हुआ सम्मान

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पांच अन्य घायलों को ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि ग्राम शिवपुरवा निवासी स्यामलाल कोल, लक्मन कोल और मिरु साकेत सहित अन्य आधा दर्जन ग्रामीण जंगल गये हुए थे। उसी दौरान आकाश से बिजली गिरी और तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बिजली गिरने की संभावना सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आकाशीय बिजली गिरने से अनेक नागरिकों की असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट भी जारी किया है। भोपाल ,रीवा, शहडोल, इंदौर जबलपुर, नर्मदापुरम, और सागर संभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। चंबल संभाग के साथ कटनी,शहडोल ,नर्मदापुरम ,रीवा ,और गुना विदिशा ,रायसेन, देवास, दमोह ,सागर, बालाघाट सिवनी और छिंदवाड़ा में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है।