अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मौसम

MP में जलप्रलय, पानी के तेज बहाव में बही कार, Video Viral

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, इंदौर। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश का सिलसिला अल सुबह तक जारी रहा। इस बीच लगातार हो रही भारी बारिश के चलते शहर में हालात बिगड़े नजर आए, निचले इलाकों में पानी भर गया, तो वहीं नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई, जिसके चलते वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण सड़कें जहां नदी में तब्दील हो गई, तो वहीं घरों में पानी घुस गया।

पानी के तेज बहाव में बही कार देर शाम लगभग 6 बजे से शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। देर रात हुई झमाझम बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें दो कारें पानी के तेज बहाव में बहती नजर आ रही थी। बताया जा रहा है कि, इन कारों में कुछ लोग भी सवार थे, जिनका रेसक्यू कर लिया गया है। वहीं अब इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महापौर और अधिकारियों ने संभाला मैदान देर रात झमाझम बारिश होने के चलते कई इलाकों से जलजमाव की शिकायतें मिलने लगी थी, जिसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव मैदान में नजर आए, जहां उन्होंने निचली बस्तियों का दौरा कर जलजमाव के हालातों की जानकारी ली। इसी के साथ नगर निगम के अधिकारी भी अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहे थे, जहां लगातार महापौर पुष्यमित्र भार्गव नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। देर शाम से देर रात तक चली भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए, तो वही सड़क नदी में तब्दील हो गई।

See also  Weather: कश्मीर में पारा शून्य के नीचे, सीकर जबरदस्त ठंडा, चेन्नई-बेंगलुरु में आज भी होगी बारिश

आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश में अच्छा खासा सिस्टम एक्टिव होने के चलते भारी बारिश का सिलसिला जारी है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह की भारी बारिश का सिलसिला प्रदेश में देखने मिलेगा, तो वहीं इंदौर में भी मौसम विभाग में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इंदौर में अब तक बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें, तो बारिश का यह आंकड़ा सामान्य वर्षा के आधे से अधिक आंकड़े को पार कर गया है।

अब तक हुई कुल बारिश का आंकड़ा इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक वर्षभर की सामान्य वर्षा की तुलना में 55.65 प्रतिशत औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में 952.20 मिलीमीटर सामान्य वर्षा है, इसकी तुलना में इस वर्ष अब तक 529.9 मिलीमीटर औसत वर्षा हो चुकी है। यह सामान्य की आधे से अधिक वर्षा है। वहीं देर रात हुई झमाझम बारिश के आंकड़े पर यदि नजर डालें तो देर शाम से देर रात तक करीब साढ़े 4 इंच बारिश दर्ज की गई है।