अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है, जहां एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को लोहे के हुक से लटका कर दो युवकों द्वारा पीटा जा रहा है। युवक की पिटाई कर रहे युवक पीड़ित को पैर और कमर पर डंडे मारते दिखाई दे रहे हैं। उधर, वीडियो में पीड़ित युवकों से छोड़ देने की गुजारिश कर रहा है। वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया, जहां पुलिस ने इस पूरे मामले को जांच में ले लिया है। यह पूरा मामला उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के सिजावता गांव का बताया जा रहा है।
कुछ ऐसा है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक यह मामला उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के सेजावता गांव का है, जहां इस वीडियो को लगभग एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है, जिस युवक को दो युवक पीट रहे हैं, उस युवक पर युवकों ने तलवार चोरी का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसे लिफ्टर मशीन में हुक से टांग कर लटका दिया गया, और फिर लाठी-डंडों से उस पर वार किया गया। वहीं इस घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया, और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जहां वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस जांच की बात कहती नजर आ रही है। उधर, जिस युवक के साथ पिटाई हुई वह गांव छोड़ कर जा चुका है।
पुलिस कर रही वीडियो की जांच
पुलिस अधिकारियों की मानें तो उनके संज्ञान में है वीडियो आया है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं इस वीडियो की पुष्टि होने के बाद दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल फरियादी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जानकारी के मुताबिक जिस युवक की पिटाई हुई है, वह गांव छोड़कर जा चुका है। उधर, पुलिस जांच में जुटी है कि, इस युवक का पीटने वाली युवकों से क्या संबंध था, और आखिर क्यों इन युवकों ने इस युवक की पिटाई की है। बताया जा रहा है कि, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संबंधित थाने के अधिकारी पर भी एक्शन लिया है।