अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धार। मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है, तो वहीं अब यह बारिश आफत बनती नजर आ रही है। प्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर निर्माणाधीन डैम में दरार आने से हड़कंप मच गया, जहां प्रशासन ने अलर्ट मोड पर आकर लगभग 10 से ज्यादा गांवों को खाली कराया है, तो वहीं पुलिस प्रशासन गांव में लोगों को अलर्ट हो जाने की सूचना दे रहा है। बांध में दरार आ जाने के चलते धार और धार से अन्य शहरों में जाने वाले रास्तों पर रोक लगा दी गई है, जहां सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है।
आस-पास के गांव में मचा हड़कंप:
धार जिले की धरमपुरी तहसील स्थित कारम नदी पर बन रहे बांध में अचानक लीकेज होने की सूचना मिलते ही आसपास के गांव में हड़कंप मच गया, जहां यह सूचना जैसे ही आला अधिकारियों को लगी, वैसे ही कलेक्टर और एसपी समेत तमाम अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। इतना ही नहीं डैम के लीकेज को दुरुस्त करने का काम भी जारी है, वहीं आस-पास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने का प्लान तैयार:
डैम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन के अधिकारी अलर्ट नजर आ रहे हैं, जहां अधिकारियों ने यदि हालात बिगड़ते हैं, तो किस तरह से ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके इसे लेकर खास प्लान तैयार कर लिया है। साथ ही ग्रामीणों को स्कूलों के साथ-साथ अन्य सुरक्षित भवनों पर पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है। ग्रामीणों से गांव खाली कराने की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है, वहीं डैम के लीकेज का वीडियो जैसे ही सामने आया उसके बाद यह कार्य और तेजी से किया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर नहीं दिया ध्यान:
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने पहले ही प्रशासन और सरकार से जुड़े लोगों को डैम में तरह-तरह की समस्या होने की शिकायत दी थी, लेकिन अधिकारियों ने इस ओर किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया, यही कारण रहा कि, हालत इतनी बिगड़ गए कि, अब हड़कंप की स्थिति बनी हुई है, जहां लगातार ग्रामीणों से गांव खाली कराए जा रहे हैं, तो वहीं आने वाले समय में किस तरह से इस समस्या का सामना किया जा सकेगा, यह भी एक मंथन का विषय है।