अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

MP: तेजी से बढ़ रहा नर्मदा नदी का जलस्तर, अलर्ट पर किनारे के गांव

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, इंदौर। मध्य प्रदेश में दिनो झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है, जहां प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर देखने मिल रहा है। प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के चलते अब नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ते चला जा रहा है, जहां किनारे के गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता चला जा रहा है, जिसके चलते अब नर्मदा किनारे मौजूद गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, जिसे देखते हुए नर्मदा किनारे स्थित गांव में अलर्ट जारी किया गया है, मालवा निमाड़ अंचल में खरगोन, खंडवा, बड़वानी और झाबुआ जिले में नर्मदा किनारे के गांवों को अलर्ट किया गया है।

ग्रामीणों को दी जा रही जानकारी:

नर्मदा नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए किनारे वाले गांवों में प्रशासनिक अधिकारियों की दस्तक बढ़ने लगी है। मण्डलेश्वर एसडीएम ने पथराड़ और बहेगाँव में जाकर ग्रामीणों से चर्चा की। जल स्तर के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही राहत कैम्प के बारे में भी अवगत कराया गया। नर्मदा नदी में बढ़ते जलस्तर पर लगातार निगरानी प्रशासनिक अमले द्वारा की जा रही है। जिले में अभी किसी भी गांव में पानी नहीं घुसा है। सभी गांवों में नाव, गोताखोर और प्रशासनिक अमले द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। कसरावद और मण्डलेश्वर में नर्मदा अभी खतरे के निशान से नीचे है। बड़वाह में भी अमला गांवो पर निगरानी का कार्य कर रहा है। सभी सम्भावित गांवो के लिए कैम्प बना लिए गए है।

घाटों पर प्रवेश 31 अगस्त तक प्रतिबंधित:

ओंकारेश्वर एवं बरगी बांध में निरन्तर गेटों से नर्मदा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे नर्मदा नदी के जलस्तर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपर कलेक्टर जेएस बघेल ने मप्र दण्ड प्रक्रिया 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर जिले की सीमा अंतर्गत नर्मदा नदी में मछली पकड़ना, नाव से आवागमन, तैरना, नर्मदा नदी पर बने घाटों पर प्रवेश को 31 अगस्त तक प्रतिबंधित किया है।

See also  छत्तीसगढ़ के लोक-कलाकारों ने की पीएम मोदी से मुलाकात