अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

MP : ग्वालियर अपहरण और गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, युवती ने आरोपियों को फंसाने के लिए रची थी पूरी साजिश

ग्वालियर जिले में कथित रूप से हुए अपहरण और गैंगरेप के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। कारण, पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि पीड़िता को दूर के रिश्ते में मामा ने बॉयफ्रेंड से बात करते देख लिया था। डर के चलते आरोपियों को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची थी।

मामला गंभीर था, इसलिए पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही थी। पुलिस ने युवती के घर से लेकर वारदात स्थल तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। छानबीन की लेकिन फुटेज में युवती अकेली दिखी। इस वजह से पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने जब लड़की से कड़ाई से पूछताछ की तो वह ज्यादा देर तक अपने बयान पर टिक नहीं पाई और सच्चाई उगल दी। लड़की ने पुलिस को बताया कि दूर के रिश्ते के मामा ने उसे एक लड़के से बात करते देख लिया था। उसे डर था कि कहीं उसका मामा मम्मी को न बता दे इसलिए मामा को फसाने के लिए गैंगरेप की घटना की झूठी कहानी रच दी। फिलहाल पुलिस ने लड़की की काउंसलिंग कर परिजनों को सौंप दी है।

दरअसल, शनिवार की रात करीब 8 बजे बहोड़ापुर थाने को जानकारी मिली थी कि विनय नगर विद्युत उपकेंद्र के पास एक युवती मिली है। जिनके हाथ पैर बंधे हुए हैं। इसके बाद पुलिस अब तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर युवती को हिरासत में ले लिया। लड़की ने पुलिस को बताया कि वह कुछ सामान लेने जा रही थी, तभी 2 अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण किया और उसके साथ गैंगरेप किया। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस लड़की के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए कानूनी विशेषज्ञों से राय ली जा रही है।

See also  Satna News: शिकायत करने पर तालिबानी सजा, दबंगों ने महिला को अर्धनग्न कर पीटते हुए गांव में घुमाया