अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश व्यापार

MP में ताप विद्युत परियोजना के नाम पर ली 1361 एकड़ जमीन, 14 साल बाद भी नहीं लगा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,मध्य प्रदेश । कंपनी ने पावर पावर प्रोजेक्ट बनाने के लिए बैंक से भी लिया 1700 करोड रुपए!

👉रीवा जिले के तराई अंचल के डभौरा में ताप विद्युत परियोजना स्थापित करने के नाम पर दो कंपनियों को मध्यप्रदेश शासन ने जमीन मुहैया कराई थी,

👉14 साल गुजर जाने के बाद उद्योग नहीं लगा।

👉वर्ष 2010 में मध्य प्रदेश सरकार ने खजुराहो में इंवेस्टर समिट किया था। उस समय 35 उद्योगपतियों से विंध्य क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए शासन एवं उद्योगपतियों के बीच करार हुआ था।

👉रीवा जिले के डभौरा अंचल में अभिजीत वेंचर्स लिमिटेड से 1320 मेगावाट एवं वीडियोकॉन इंडस्ट्री लिमिटेड से 36 सौ मेगावाट विद्युत उत्पादन के लिए 2 वर्ष के अंदर थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने का करार किया गया था।

👉दोनों कंपनियों द्वारा किसानों से ओने पौने दामों पर 1361 एकड़ भूमि इस शर्त पर खरीदी की गई की जमीन देने वाले किसानों के बेरोजगार युवकों को कंपनी में रोजगार दिया जाएगा।

See also  Paytm अपने ग्राहकों को दे रहा जबरदस्त ऑफर, 99 रुपये में मिल रहा Redmi का ये शानदार फोन खरीदने का मौका