Morena निवासी सीआरपीएफ के एएसआई जल सिंह सखवार कि जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहादत हो गई। शहीद की पार्थिव देह को रविवार को मुरैना लाया गया। अंबाह निवासी शहीद जल सिंह सखवार का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जम्मू कश्मीर में पदस्थ थे सीआरपीएफ के एएसआई जल सिंह सखबार
मुरैना के अंबाह निवासी जल सिंह सखवार सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर पदस्थ थे और इन दिनों उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में लगी हुई थी। जम्मू कश्मीर में वे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तभी गोली लगने से उनकी मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जल सिंह की शहादत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची तो घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
जम्मू कश्मीर से शहीद की पार्थिव को लाया गया मुरैना
जम्मू कश्मीर से शहीद जल सिंह सखवार की पार्थिव देह को मुरैना लाया गया। यहां मुरैना में जब शहीद की पार्थिव देह उनके निवास पर पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया। शहीद की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन करने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सैनिक सम्मान के साथ शहीद जल सिंह सखवार को अंतिम विदाई दी गई।
प्रभारी मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री और मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने शहीद जल सिंह अखवार को श्रद्धांजलि दी। भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि शहीद के परिवार के साथ मध्य प्रदेश की सरकार खड़ी हुई है, शहीद के परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने शहीद के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
CM शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करके दी थी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके शहीद जल सिंह सखवार को श्रद्धांजलि दी। शहादत को सलाम करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंबाह के सपूत को श्रद्धांजलि दी थी।