अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

MCD Results: जीते के बाद केजरीवाल बोले- PM मोदी के आशीर्वाद से दिल्ली में विकास करेंगे

दिल्ली नगर निगम के चुनाव परिणाणों में आम आदमी पार्टी (आप) की झाड़ू चल गई है। आप ने बीजेपी के डेढ़ दशक के राज को खत्म कर दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप की जीत को बहुत बड़ी जीत बताई है। जीत के बाद दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, इतनी बड़ी जीत, इतनी शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव और परिवर्तन के लिए दिल्ली को लोगों को बधाई देना चाहता हूं।

दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे और भाई को इस लायक समझा कि नगर निगम की जिम्मेदारी भी हमें दे दी। जो भी जिम्मेदारी उन्होंने हमें दी। हमने लाखों करोड़ों बच्चों का भविष्य बनाया। हमने लोगों के इलाज का इंतजाम किया। लोगों ने हमें बिजली की जिम्मेदारी दी तो हमने बिजली को सुधारा। आज दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे को सफाई की जिम्मेदारी दी है तो हम उसे पूरा करेंगे। आपके प्यार और विश्वास का ऋण चुका नहीं पाऊंगा। मैं आपके भरोसे को कायम रखूं ऐसी हमारी कोशिश रहेगी।

उन्होंने कहा कि अब अपने को सबको मिलकर काम करना है। मेरी सबसे अपील है। सभी कैंडिडेट, पार्टियों से कि राजनीति आज तक ही थी। अब सबको काम करना है। सबको मिलकर दिल्ली ठीक करना है। इसमें मैं बीजेपी का भी सहयोग चाहता हूं। कांग्रेस का भी सहयोग चाहता हूं। जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया सबसे पहले उनका काम ही करेंगे। मैं पीएम से भी दिल्ली को ठीक करने के लिए आशीर्वाद चाहता हूं। दिल्ली को साफ करना है। इसमें सबकी ड्यूटी लगेगी।

See also  महबूबा मुफ्ती 7-10 दिनों के भीतर खाली कर देंगी सरकारी बंगला, रिश्तेदार के यहां हो रही हैं शिफ्ट

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप वाले को देखकर लोगों को श्रद्धा आनी चाहिए। हमें निगेटिव राजनीति नहीं करनी है। आज दिल्ली वालों ने साबित किया कि स्कूल और अस्पताल से वोट मिलता है। अगर हम गाली गलौच करते रहेंगे तो देश की तरक्की कैसे होगी। देश की तरक्की तो मुद्दों से होगी न जो आम आदमी पार्टी उठा रही है। दिल्ली के लोगों ने देश के अंदर बहुत बड़ा मैसेज दिया है कि पॉजिटिव राजनीति करो, निगेटिव राजनीति मत करो।

केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि, अहंकार मत करना, अहंकार सेबड़े बड़े सत्ता गिर गए। कई सारे काउंसलर बने हैं, विधायक बने हैं। कोई भी अहंकार मत करना। अगर हमने अहंकार किया तो जनता माफ करे न करे ऊपर वाला माफ नहीं करेगा। आपका पतन पक्का होगा।

जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, आप को जनादेश देने के लिए हम दिल्ली की जनता का धन्यवाद करते हैं। यह सिर्फ एक जीत नहीं बल्कि दिल्ली को स्वच्छ और बेहतर बनाने की एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली ने सिर्फ केजरीवाल को जिताने का आदेश नहीं दिया बल्कि पिछले 15 साल से दिल्ली को लूट रही बीजेपी को भगाने का भी काम किया। 15 साल से बीजेपी एमसीडी की सत्ता में थी, उसे बाहर करके दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को मौका दिया है। ये सिर्फ जीत नहीं है, बल्कि एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। दिल्ली को साफ करने की जिम्मेदारी। दिल्ली को चमकाने की जिम्मेदारी।

See also  बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू