Manoj Rawat: सनी देओल की फिल्म देखकर मनोज रावत ने चुना IPS बनने का लक्ष्य, छोड़ दी थी तीन सरकारी नौकरियां
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे आईपीएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बहुत बड़े फैन हैं। सनी देओल की फिल्म ‘इंडियन’ से इंस्पायर होकर इन्होंने आईपीएस बनने की ठानी। इसके लिए इन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि तीन सरकारी नौकरियां छोड़ दीं और 2019 में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर आईपीएस का पद चुना। आइए जानते हैं आईपीएम मनोज रावत के सक्सेस के बारे में।
कौन हैं आईपीएस मनोज रावत?
मनोज रावत, राजस्थान के जयपुर जिले के श्यामपुरा गांव के रहने वाले हैं। आईपीएम मनोज रावत का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था। उनके पिता एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। तीन भाई-बहनों में मनोज सबसे बड़े हैं। 2008 में पिता की नौकरी जाने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी मनोज रावत के कंधों पर आ गई थीं। मनोज ने अपनी पढ़ाई पूरी करते ही मात्र 19 साल की छोटी सी उम्र में ही नौकरी ज्वाइन कर ली।
पुलिस कांस्टेबल के पद पर हुए थे भर्ती
दरअसल, मनोज के पिता की जब नौकरी चली गई थी, उसी वक्त राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती निकली हुई थी। मनोज रावत ने कांस्टेबल के पद के लिए लिए एप्लाई कर दिया और उन्हें महज 19 साल की उम्र में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी मिल भी गई। लेकिन उन्होंने आगे सीढ़ियां चढ़ने का सफर जारी रखा और कांस्टेबल की नौकरी के साथ वह पॉलिटिकल साइंस में एमए की पढ़ाई भी करते रहे। 2013 में कोर्ट में क्लर्क की नौकरी मिलने पर उन्होंने कॉन्स्टेबल के पद से इस्तीफा दे दिया था।
मनोज रावत ने छोड़ी तीन सरकारी नौकरियां
कोर्ट में क्लर्क की नौकरी ज्वाइन करने के बाद मनोज रावत ने अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़ी। बल्कि पढ़ाई जारी रखी और सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें सीआईएसएफ (CISF) की नौकरी का अवसर भी मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। दरअसल, मनोज का लक्ष्य बड़ा था और वो अपने इस लक्ष्य के बीच में किसी अन्य नौकरी को नहीं आने देना चाहते थे। यही वजह रही कि उन्होंने तीन-तीन सरकारी नौकरियां छोड़ने का निर्णय लिया।
सनी देओल से ली IPS बनने की प्रेरणा
मनोज रावत द्वारा तीन-तीन सरकारी नौकरियां छोड़ देने का कुछ लोगों ने विरोध जरूर किया, लेकिन मनोज के परिवार वाले उनके फैसले साथ खड़े रहे। दरअसल, मनोज राउत बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बहुत बड़े फैन है और उन्हें से काफी इंस्पायर भी थे। मनोज राउत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उन्होंने सनी देओल की फिल्म ‘इंडियन’ देखी थी, तब से ही उन्होंने आईपीएस बनने का फैसला ले लिया था। आखिरकार मनोज ने साल 2019 में 35 मिनट लंबा इंटरव्यू देकर आईपीएस ऑफिसर बने गए।