अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

Mahakal lok का लोकार्पण होते ही कैलाश खेर के साथ थिरकने लगे CM Shivraj, एक पैर पर किया डांस

उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण करते हुए इसे जनता को समर्पित किया। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद कार्तिक मेला ग्राउंड पर जनसभा का आयोजन किया गया था, जहां जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल मौजूद रहे। वहीं इस जनसभा से पहले और बाद में ख्यात गायक कैलाश खेर द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गई, जहां सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कैलाश खेर के गीतों पर कैलाश खेर के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान थिरकते नजर आ रहे हैं।

एक पैर पर किया डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जनसभा के बाद ख्यात गायक कैलाश खेर के गीतों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान डांस करते नजर आए, जहां कैलाश खेर के अनुरोध पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक पैर उठाकर भी डांस किया। वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान का अलग अंदाज नजर आ रहा है। गौरतलब है कि, महाकाल लोक के लोकार्पण को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लगातार तैयारियों का सिलसिला जारी था, जहां मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया।

कैलाश खेर ने दी गीतों की प्रस्तुति महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने आए ख्यात गायक कैलाश खेर ने जनसभा से पहले और जनसभा के बाद गीतों की प्रस्तुति दी, जिसमें कैलाश खेर ने अपने सुपरहिट सॉन्ग जनता को सुनाएं। इससे पहले भी कैलाश खेर धार्मिक नगरी उज्जैन में अलग-अलग सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में अपने गीतों और भजनों की प्रस्तुति दे चुके हैं, जहां अब महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह में भी कैलाश खेर ने अपनी सुमधुर आवास का जादू बिखेरते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

See also  MP की मंत्री उषा ठाकुर का बयान, बोली- बेटियों के बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी दे दो

पीएम मोदी को दी कॉरिडोर की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही रिमोट का बटन दबाया, वैसे ही शिवलिंग की प्रतिकृति पर लगा आवरण हटने लगा, जैसे ही आवरण हटने लगा, वैसे ही चारों तरफ से जय महाकाल और हर हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी। महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ ई रिक्शा की सवारी करते हुए महाकाल लोक का बड़ी ही बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, महाकाल लोक के बारे में जानकारी देते हुए नजर आ रहे थे।