अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

व्यापार

(LIC) आईपीओ, पहले दिन 8.62% की गिरावट पर लिस्ट

मुंबई। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम की लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार आज मंगलवार को लिस्टिंग हो गई है। इसी के साथ एलआईसी के शेयर ओपन मार्केट में लिस्ट हो गए। लेकिन इस शेयर की ल‍िस्‍ट‍िंग ने न‍िवेशकों को न‍िराश कर दिया है। दरअसल, शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई (BSE) पर एलआईसी का शेयर 8.62 फीसदी के भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है।

आपको बता दें कि, एक दिन पहले यानी कि सोमवार को ग्रे मार्केट में इस शेयर पर 20 रुपए का ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा था। ऐसे में माना जा रहा था कि, एलआईसी की लिस्टिंग से निवेशकों को निराशा हा​थ लग सकती है।

शुरुआती कारोबारी में भारी गिरावट
एलआईसी के शेयर ने बीएसई पर पहले दिन की शुरुआत 81.80 रुपए यानी कि 8.62% की गिरावट के साथ 867.20 रुपए पर की। जबकि प्री-ओपन सेशन में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट में ट्रेड की शुरुआत की थी।

सीधे तौर पर कहा जाए तो एलआईसी के शेयर ने पहले दिन की शुरुआत प्री-ओपन में 12.60 फीसदी यानी 119.60 रुपए के नुकसान के साथ 829 रुपए पर की। यही नहीं प्री-ओपन में यह शेयर 13 फीसदी तक गिर गया था।

निवेशकों से अच्छा र‍िस्‍पांस म‍िला था
गौरतलब है कि, सरकार को 20,557 करोड़ रुपए के इस आईपीओ के लिए घरेलू निवेशकों से अच्छा र‍िस्‍पांस म‍िला था। जिसके बाद एलआईसी का यह पहला इश्यू भारत के इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हुआ। एलआईसी का आईपीओ 9 मई को बंद हुआ था। 12 मई को बोली लगाने वालों को इसके शेयर आवंटित किए गए थे।

See also  पंच होल डिस्प्ले के साथ लांच हो सकता है Infinix S5 Lite स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत

सरकार की ओर से एलआईसी के शेयर की कीमत 949 रुपए तय की गई है। जबकि पॉलिसीहोल्‍डर्स को 889 रुपए और कर्मचार‍ियों को 904 रुपए के रेट पर शेयर म‍िलना तय किया गया है। सरकार ने आईपीओ के जरिए एलआईसी के 22.13 करोड़ से ज्‍यादा शेयर (3.5 प्रतिशत) की पेशकश की है।