Karnataka Hijab Ban Verdict Live: सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों की राय अलग-अलग, बड़ी बेंच को भेजा गया केस
Karnataka hijab ban Supreme Court Verdict Updates: कर्नाटक हिजाब बैन पर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला सुनाने वाला है। कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब प्रतिबंध को खत्म करने से इनकार करने वाले कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की दो जजों की बेंच सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी। 10 दिनों की लंबी सुनवाई के बाद जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने याचिकाकर्ताओं के साथ-साथ राज्य सरकार समेत सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 22 सितंबर को याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
भारत के चीफ जस्टिस के पास भेजा गया मामला
कर्नाटक हिजाब प्रतिबंध मामले में विभाजित फैसला होने के बाद जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कहा है कि मामला उचित दिशा के लिए भारत के चीफ जस्टिस के पास भेजा गया है।